10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनायें : पीरजादा

हुगली : पीरजादा तोहा सिद्दीकी ने गुरुवार दोपहर भाजपा राज्य कमेटी के सदस्य व अभिनेता जय बनर्जी और हुगली जिला भाजपा के अध्यक्ष भास्कर भट्टाचार्य से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान पीरजादा ने कहा कि सिर्फ भाजपा ही नहीं, बल्कि बाकी सारे दल भी सांप्रदायिक राजनीति करते हैं. पीरजादा के अनुसार, वो कई ऐसे […]

हुगली : पीरजादा तोहा सिद्दीकी ने गुरुवार दोपहर भाजपा राज्य कमेटी के सदस्य व अभिनेता जय बनर्जी और हुगली जिला भाजपा के अध्यक्ष भास्कर भट्टाचार्य से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान पीरजादा ने कहा कि सिर्फ भाजपा ही नहीं, बल्कि बाकी सारे दल भी सांप्रदायिक राजनीति करते हैं. पीरजादा के अनुसार, वो कई ऐसे लोगों को जानते हैं, जो दिन में तृणमूल कांग्रेस का झंडा लेकर चलते हैं, लेकिन रात होते ही आरएसएस और भाजपा के कैडर बन जाते हैं. तोहा ने मोहर्रम के दिन मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन पर रोक के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि ममता बनर्जी का यह फैसला दो धर्मों के लोगों में आपसी विद्वेष फैलाने का काम करेगा. प्रशासन को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि दोनों धर्मों के लोग आपसी भाईचारे के साथ अपने त्योहारों को एक साथ मना सकें.

वहीं भाजपा के हुगली जिलाध्यक्ष भास्कर भट्टाचार्य ने मीडिया को बताया कि भाजपा के केंद्रीय और राज्य कमेटी के निर्देश पर साम्प्रदायिक सौहार्द्र बढ़ाने के लिए उन्होंने पीरजादा तोहा सिद्दीकी से मुलाकात की है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि दशमी के दिन मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन को लेकर कहीं कोई समस्या नहीं है, लेकिन ममता बनर्जी तुष्टीकरण की राजनीति के लिए मां की प्रतिमा के विसर्जन पर रोक लगा कर समाज को बांटने का काम कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें