10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ बंद पर मोर्चा दो फाड़, असमंजस में लोग, गुरुंग ने कहा- अब केंद्र सरकार से ही होगी बात

सिलीगुड़ी/ कर्सियांग: गोरखालैंड आंदोलन को लेकर पिछले 80 दिनों से दार्जिलिंग पहाड़ पर जारी बेमियादी बंद में एक सितंबर से 12 दिनों की ढील देने की घोषणा गोजमुमो के सहसचिव विनय तमांग ने की है. उन्होंने कर्सियांग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी ताकत दिखायी. पिछले कई दिनों से गोजमुमो में विमल गुरुंग […]

सिलीगुड़ी/ कर्सियांग: गोरखालैंड आंदोलन को लेकर पिछले 80 दिनों से दार्जिलिंग पहाड़ पर जारी बेमियादी बंद में एक सितंबर से 12 दिनों की ढील देने की घोषणा गोजमुमो के सहसचिव विनय तमांग ने की है. उन्होंने कर्सियांग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी ताकत दिखायी. पिछले कई दिनों से गोजमुमो में विमल गुरुंग तथा विनय तमांग के बीच खींचतान चल रही थी. अब गोजमुमो पूरी तरह दोफाड़ होता दिख रहा है. जानकारी के मुताबिक, रोशन गिरि ने विनय तमांग को कोऑर्डिनेटर पद से हटा दिया है. माना जा रहा है कि शुक्रवार को पार्टी की बैठक में विनय तमांग और अनित थापा को पार्टी से बाहर भी निकाला जा सकता है. कोलकाता में सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद विनय तमांग तथा उनके सहयोगी अनित थापा दार्जिलिंग नहीं पहुंचे, बल्कि कर्सियांग में जनसभा का आयोजन किया.

मोटर स्टैंड में आयोजित इस जनसभा में लोगों की भारी भीड़ थी. इसी को संबोधित करते हुए विनय तमांग ने कहा कि एक से 12 सितंबर तक बेमियादी बंद में 12 दिनों की ढील दी जा रही है. 12 सितंबर को गोरखालैंड की समस्या को लेकर सिलीगुड़ी के उत्तरकन्या में एक बैठक होनी है. इस बैठक के बाद ही पहाड़ पर आगे बंद जारी रखने अथवा इसे खत्म किये जाने पर निर्णय लिया जायेगा. श्री तमांग ने रोशन गिरि पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर उनसे नहीं हो पा रहा है तो पद छोड़ दें.

उनके अनुसार, बंद वापस लेने का मतलब यह नहीं कि वह लोग गोरखालैंड की मांग से पीछे हट गये हैं. पिछले दिनों जब केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जब बैठक बुलायी थी, तब उन्होंने भी बंद खत्म करने का अनुरोध किया था. कोलकाता में आयोजित बैठक में भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंद खत्म करने का अनुरोध किया. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए बंद में 12 दिनों की ढील दी गयी है. श्री तमांग ने पहाड़ पर पिछले दिनों हुए बम धमाके की भी निंदा की. उन्होंने कहा कि इस हमले में जो लोग भी शामिल हैं, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. दूसरी तरफ, गोजमुमो सुप्रीमो विमल गुरुंग ने बंद जारी रखने की घोषणा की है. विमल गुरुंग किसी अज्ञात स्थान पर हैं. उनके हवाले से मोरचा महासचिव रोशन गिरि का कहना है कि पहाड़ पर बेमियादी बंद जारी रहेगा. विमल गुरुंग की ओर से बंद में कोई ढील नहीं दी गयी है. इससे साफ है कि गोजमुमो टूट के कगार पर खड़ा है. दूसरी ओर, विनय तमांग के इस निर्णय के खिलाफ विमल गुरुंग के समर्थक आगबबूला हो गये हैं. इनके समर्थकों द्वारा पहाड़ पर कई स्थानों पर तोड़फोड़ किये जाने की खबर है.

विनय तमांग के घर के आसपास पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. कालिम्पोंग में मोर्चा समर्थकों की ओर से विरोध रैली निकाली गयी. रैली में विनय तमांग मुर्दाबाद व विमल गुरुंग जिंदाबाद के नारे लगाये गये. रैली में शामिल मोर्चा समर्थकों ने बंद लगातार जारी रखने की बात कही. उन्होंने मोर्चा के एक नेता पर राज्य सरकार के इशारे पर चलने का आरोप लगाया. विमल गुरुंग का कहना है कि ममता बनर्जी के साथ गोरखालैंड मसले पर बातचीत का कोई मतलब नहीं है. नवान्न में आयोजित बैठक में उन्होंने स्वयं कहा था कि गोरखालैंड राज्य गठन करना राज्य के लिए संभव नहीं है. राज्य सरकार इस मामले में कुछ नहीं कर सकती. जो भी निर्णय लेना है, वह केंद्र सरकार को लेना है. ऐसे में भला 12 तारीख को उत्तरकन्या में आयोजित बैठक का क्या औचित्य है.

उन्होंने 12 की बैठक की बहिष्कार की घोषणा की. श्री गुरुंग ने कहा कि अब कोई भी बातचीत केंद्र सरकार के साथ ही होगी. गोजमुमो की टीम शीघ्र ही दिल्ली जायेगी. वह स्वयं भी दिल्ली जा सकते हैं. केंद्र सरकार के साथ गोरखालैंड के अलावा किसी मुद्दे पर बातचीत नहीं की जायेगी. इस बीच, गोजमुमो नेता रोशन गिरि ने भी बंद जारी रखने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पहाड़ की जनता अभी भी गोजमुमो के साथ है.

पिछले दिनों केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बंद खत्म करने का अनुरोध किया था. कोलकाता के नवान्न में आयोजित बैठक में भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंद खत्म करने का अनुरोध किया. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए बंद में 12 दिनों की ढील दी गयी है.
विनय तमांग, मोर्चा नेता

ममता बनर्जी के साथ गोरखालैंड मसले पर बातचीत का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने स्वयं कहा था कि गोरखालैंड राज्य गठन करना राज्य के लिए संभव नहीं है. जो भी निर्णय लेना है, वह केंद्र सरकार को लेना है. ऐसे में भला 12 तारीख को बैठक का क्या औचित्य है?
विमल गुरुंग, गोजमुमो सुप्रीमो

सीएम ने किया स्वागत
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग में बंद वापसी का स्वागत किया है. सुश्री बनर्जी ने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के नेता विनय तमांग द्वारा बंद वापसी की घोषणा के बाद नवान्न में संवाददाताओं से कहा कि यह बहुत ही अच्छी खबर है. सभी लोग चाहते हैं कि पहाड़ में शांति लौटे.

गोजमुमो प्रमुख से मतभेद नहीं : तमांग
दार्जिलिंग. गोजमुमो संयोजक विनय तमांग ने गुरुवार को पार्टी प्रमुख विमल गुरुंग के साथ किसी भी तरह का मतभेद होने से इंकार किया और कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उनसे दार्जिलिंग की पहाड़ियों में स्थिति पर चर्चा के लिए पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से हाल में आयोजित बैठक में शामिल होने के लिए कहा था. कर्सियांग में जीजेएम की बैठक में उन्होंने कहा, ‘विमल गुरुंग मेरे बड़े भाई की तरह हैं. उन लोगों की बातों पर ध्यान मत दीजिए जो गोरखालैंड आंदोलन के खिलाफ हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें