10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ पर आंदोलन: सर्वदलीय बैठक को दोनों पक्षों ने सकारात्मक बताया, दार्जिलिंग में शांति की उम्मीद बढ़ी

कोलकाता: अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर पहाड़ पर 78 दिन से चल रहे आंदोलन के खत्म होने की उम्मीद जगी है. मंगलवार को राज्य सचिवालय नवान्न में हुई सर्वदलीय बैठक से हालात सामान्य होने की संभावना नजर आने लगी है. सरकार के साथ ही बैठक में हिस्सा लेने वाले पहाड़ के प्रमुख राजनीतिक […]

कोलकाता: अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर पहाड़ पर 78 दिन से चल रहे आंदोलन के खत्म होने की उम्मीद जगी है. मंगलवार को राज्य सचिवालय नवान्न में हुई सर्वदलीय बैठक से हालात सामान्य होने की संभावना नजर आने लगी है. सरकार के साथ ही बैठक में हिस्सा लेने वाले पहाड़ के प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने बातचीत को सकारात्मक बताया है. बैठक में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा, जीएनएलएफ एवं जन आंदोलन पार्टी के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

बैठक की समाप्ति के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बैठक बेहद सकारात्मक व मैत्रीपूर्ण रहा. हम सभी ने मिल कर बातचीत का एक सिलसिला शुरू किया है. खुशी है कि काफी दिनों के बाद हम लोगों के बीच बातचीत हुई. बातचीत काफी अच्छी रही. मुख्यमंत्री ने बताया कि पहाड़ के राजनीतिक दल गोरखालैंड के मुद्दे पर बातचीत करना चाह रहे थे.
पहाड़ की पर्टियों ने धमाकों की एनआइए से जांच की मांग की
गोरखा जनमुक्ति मोर्चा प्रतिनिधि दल का नेतृत्व कर रहे विनय तमांग ने कहा कि बातचीत बेहद दोस्ताना माहौल में हुई. गोरखालैंड के मुद्दे पर पहाड़ के सभी दल एकमत हैं. हम लोगों ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें हमने बम धमाकों की कड़ी निंदा की है. हमारी मांग है कि धमाका करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये आैर इसकी जांच एनआइए से करायी जाये. उन्होंने कहा कि बंद के दौरान फायरिंग में आठ लोगों की मौत हुई है, जबकि 45 घायल हुए हैं. इन घटनाआें की सीबीआइ आैर न्यायिक जांच हो. मरने वालों के परिजनों एवं घायलों को आर्थिक मुआवजा दिया जाये. विनय तमांग ने कहा कि सर्वदलीय बैठक से बातचीत का दरवाजा खुल गया है. इसे आगे बढ़ाना चाहिए. हम सब चाहते हैं कि पहाड़ में शांति स्थापित हो आैर वहां स्थिति सामान्य हो.
बंद वापस लेने के मुख्यमंत्री के आग्रह पर विनय तमांग ने कहा कि बुधवार को दार्जिलिंग में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा सेंट्रल कमेटी एवं गाेरखालैंड को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक होगी, जिसमें इस मुद्दे पर विचार विमर्श कर फैसला लिया जायेगा.
जीएनएलएफ प्रतिनिधिमंडल के नेता महेंद्र छेत्री ने कहा कि हम लोगों ने पहले भी पश्चिम बंगाल सरकार को बातचीत के लिए पत्र लिखा था. हम लोग पहाड़ समस्या का स्थायी राजनीतिक समाधान चाहते हैं. हम लोग पहाड़ पर स्थिति सामान्य होने एवं शांति के पक्ष में हैं. हम लोग भी चाहते हैं कि बातचीत का यह सिलसिला जारी रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें