8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानगर में फोटो आर्ट गैलरी बनकर तैयार

कोलकाता. महानगर में पहली बार कोलकाता नगर निगम की ओर से फोटो आर्ट गैलरी बनायी गयी है. इसका उद्घाटन संभवत: 16 सिंतबर को राज्य के पंचायत मंत्री सह कोलकाता के पूर्व मेयर सुब्रत मुखर्जी करेंगे. 90 के दशक के प्रसिद्ध थिएटर कलाकार नोटी विनोदनी (विनोदनी देसाई) की याद में इसका नाम बिनोदिनी आर्ट गैलरी रखा […]

कोलकाता. महानगर में पहली बार कोलकाता नगर निगम की ओर से फोटो आर्ट गैलरी बनायी गयी है. इसका उद्घाटन संभवत: 16 सिंतबर को राज्य के पंचायत मंत्री सह कोलकाता के पूर्व मेयर सुब्रत मुखर्जी करेंगे. 90 के दशक के प्रसिद्ध थिएटर कलाकार नोटी विनोदनी (विनोदनी देसाई) की याद में इसका नाम बिनोदिनी आर्ट गैलरी रखा गया है.

स्टार थिएटर के प्रथम तल पर करीब 3500 स्क्वायर फीट क्षेत्र में इसे तैयार किया गया है. इसमें फोटो एवं विभिन्न प्रकार के आर्ट पर प्रदर्शनी लगायी जायेगी. राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त फोटोग्राफर व चित्रकारों द्वारा दिये गये सुझाव पर इसे तैयार किया गया है. निगम द्वारा पहली बार महानगर में ऐसी गैलरी का निर्माण किया गया है. इस पर करीब 56 लाख रुपये खर्च हुये हैं. इसके निर्माण का जिम्मा निगम के मेयर परिषद सदस्य अतिन घोष एवं देवाशीष कुमार को सौंपा गया है.

सुब्रत मुखर्जी के हाथों इस गैलरी का उद्घाटन किये जाने के पीछे भी एक कारण है. 90 के दशक में स्टार थिएटर में आग लगी थी. इसमें थिएटर बुरी तरह से जल गया था. इसके बाद थिएटर कई वर्षों तक बंद रहा. सुब्रत मुखर्जी के कोलकाता का मेयर बनने के दौरान थिएटर का निर्माण कर इसे दोबारा चालू किया गया. इस कारण निगम ने बिनोदिनी आर्ट गैलरी को पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी के हाथों शुभारंभ कराने का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें