Advertisement
पड़ोसी के घर से 500 रू हुए गायब, तो ठहरा दिया चोर, बदनामी के डर छात्रा ने कर ली आत्महत्या
हावड़ा. बदनामी से तंग आकर एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली. मृतका का नाम संगीता पोरेल (12) था. यह घटना पांचला थाना अंतर्गत केला बागान इलाके की है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह छठवीं कक्षा की छात्रा अपने पड़ोसी के घर गयी थी. इसी दौरान पड़ोसी के घर से 500 रुपये गायब हो गये. पड़ोसी […]
हावड़ा. बदनामी से तंग आकर एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली. मृतका का नाम संगीता पोरेल (12) था. यह घटना पांचला थाना अंतर्गत केला बागान इलाके की है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह छठवीं कक्षा की छात्रा अपने पड़ोसी के घर गयी थी. इसी दौरान पड़ोसी के घर से 500 रुपये गायब हो गये. पड़ोसी ने घर आकर जब छात्रा की तलाशी ली तो उसके पास से 500 रुपये मिले.
यह बात पूरे गांव में फैल गयी. ग्रामीण उसे चोर कहकर पुकारने लगे. इससे छात्रा बेहद परेशान रहती थी. लोगों के ताने सुन-सुनकर उसका धैर्य जवाब दे गया. आखिरकार उसने अपने शरीर पर केरोसिन तेल डालकर कर आग लगा ली. उसे ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. वहां के चिकित्सकों ने कोलकाता मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement