20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपीइएस को मिला ओएचएसएएस 18001- 2007

कोलकाता. साउथ प्वाइंट एजुकेशन सोसायटी ने बीएसआइ (ब्रिटिश स्टैंडर्डस इंस्टिट्यूट) से ओएचएसएएस 18001-2007 ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी मैनेजमेंट सर्टिफिकेशन हासिल किया है. इसी के उपलक्ष्य में साउथ प्वाइंट स्कूल (मैन्डेविला गार्डेन्स) व साउथ प्वाइंट हाइ स्कूल (बालीगंज) में एक समारोह का आयोजन किया गया. ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी असेसमेंट सिरीज एक इंटरनेशनल स्टैंडर्ड है, जो […]

कोलकाता. साउथ प्वाइंट एजुकेशन सोसायटी ने बीएसआइ (ब्रिटिश स्टैंडर्डस इंस्टिट्यूट) से ओएचएसएएस 18001-2007 ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी मैनेजमेंट सर्टिफिकेशन हासिल किया है. इसी के उपलक्ष्य में साउथ प्वाइंट स्कूल (मैन्डेविला गार्डेन्स) व साउथ प्वाइंट हाइ स्कूल (बालीगंज) में एक समारोह का आयोजन किया गया.

ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी असेसमेंट सिरीज एक इंटरनेशनल स्टैंडर्ड है, जो संस्थाओं में स्वास्थ्य व सुरक्षा के मुद्दों से जुड़ा हुआ है. यह सर्टिफिकेशन यह सुनिश्चित करता है कि संगठन में एक मजबूत स्वास्थ्य और सुरक्षा नीति लागू होती है और यह उन सभी हितधारकों की रक्षा करता है जो परिसर में रहनेवाले, शिक्षकों और कर्मचारियों, बच्चों के माता-पिता, आगंतुकों और सबसे महत्वपूर्ण, छात्रों को संभावित व्यावसायिक जोखिमों से बचाता है. हमारे विद्यालय को यह सर्टिफिकेशन पाकर बहुत खुशी हो रही है.

साउथ प्वाइंट देश के बड़े स्कूलों में से एक है, वर्तमान में लगभग 12,000 छात्र यहां पढ़ रहे हैं. बीएसआइ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री वेंकटराम अरबोलू ने साउथ प्वाइंट की पहल की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल के दोनों परिसरों में रहने वाले सभी कर्मचारी व्यवसायिक जोखिमों और दुर्घटनाओं से सुरक्षित हैं.

हमने इसकी व्यवस्था करके रखी है. साउथ प्वाइंट स्कूल भारत का पहला स्कूल है, जिसे ब्रिटिश स्टैंडर्ड इंस्टिट्यूशन द्वारा ओएचएसएएस 18001: 2007 प्रमाणन से सम्मानित किया गया है, जो दुनिया भर में इस मानक का मालिक है और जो पूरे विश्व में स्टैंडर्ड जारी करता है. कार्यक्रम में साउथ प्वाइंट शिक्षा सोसाइटी के ट्रस्टी कृष्ण दमानी ने कहा कि हमारे सभी शिक्षण और प्रशासनिक कर्मचारियों के अथक सहयोग से हमने ब्रिटिश मानक संस्थान से ओएचएसएएस 18001: 2007 प्रमाणन (व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रबंधन प्रमाणन) हासिल किया है. भारत में बहुत कम विद्यालयों ने इस प्रमाणीकरण को प्राप्त किया है. शिक्षा के क्षेत्र में 2012 में शुरु की गयी साउथ प्वाइंट एजुकेशन सोसायटी की अपनी एक अलग ही पहचान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें