एसीसी, डोओपीटी व सीवीसी क्लियरेंस के पश्चात श्री झा डीटी का पदभार ग्रहण करेंगे. डीटी के साक्षात्कार में कोल इंडिया के आनुषांगिक कंपनियों को दो महाप्रबंधक व सात महाप्रबंधक स्तर के अधिकारी शामिल हुए, जिसमें श्री झा का चयन किया गया है. उनके चयन पर कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया इसीएल शाखा के उपाध्यक्ष संजय राणा ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है.
Advertisement
सुनील झा बने इसीएल के नये निदेशक तकनीकी
धनबाद/कोलकाता. सुनील कुमार झा को कोल इंडिया की सहायक कंपनी इसीएल का नया निदेशक तकनीकी नियुक्त किया गया है. गुरुवार को उनकी नियुक्ति की घोषणा नयी दिल्ली में पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) ने की. श्री झा वर्तमान में कोल इंडिया की ही अनुषंगी कंपनी एनसीएल में महाप्रबंधक(माइनिंग) के पद पर कार्यरत हैं. एसीसी, डोओपीटी […]
धनबाद/कोलकाता. सुनील कुमार झा को कोल इंडिया की सहायक कंपनी इसीएल का नया निदेशक तकनीकी नियुक्त किया गया है. गुरुवार को उनकी नियुक्ति की घोषणा नयी दिल्ली में पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीइएसबी) ने की. श्री झा वर्तमान में कोल इंडिया की ही अनुषंगी कंपनी एनसीएल में महाप्रबंधक(माइनिंग) के पद पर कार्यरत हैं.
साक्षात्कार में कौन-कौन
इसीएल डीटी के लिए पैनल में सबसे पहला नाम एसइसीएल के महाप्रबंधक रवींद्र कुमार निगम, एमसीएल के जीएम सुजीत रॉव चौधरी, इसीएल जीएम अनिल कुमार बक्सी, बीसीसीएल जीएम जयप्रकाश गुप्ता, एनसीएल से जीएम सुनील कुमार झा, चंचल गोस्वामी, सीजीएम कलासनी मोहन रेड्डी, सुरेश चंद्र सुमन व एससीसीएल के सीजीएम मदासी मल्लेश आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement