13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश के बीच रैलियों की आज रहेगी भरमार

कोलकाता: बुधवार को शहर में बारिश के बीच रैलियों की भरमार रहेगी, जिससे भारी जाम लगने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से बारिश का जो दौर शुरू हुआ है वह बुधवार को भी जारी रहेगा. प्रदेश भाजपा के ओबीसी मोरचा की ओर से दोपहर दो बजे पार्टी मुख्यालय मुरलीधर सेन लेन से […]

कोलकाता: बुधवार को शहर में बारिश के बीच रैलियों की भरमार रहेगी, जिससे भारी जाम लगने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से बारिश का जो दौर शुरू हुआ है वह बुधवार को भी जारी रहेगा. प्रदेश भाजपा के ओबीसी मोरचा की ओर से दोपहर दो बजे पार्टी मुख्यालय मुरलीधर सेन लेन से जुलूस निकलेगा जो र्धमतल्ला तक जायेगा.

भाजपा के जुलूस के ठीक बाद महाजाति सदन से वामपंथी दलों की सांप्रदायिक सौहार्द्र को बरकारार रखने की अपील में एक जुलूस ढाई बजे से निकलेगा जो र्धमतल्ला तक जायेगा.

दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस की ओर से बुधवार को र्धमतल्ला में सभा का एलान किया गया है. इधर, 17 जुलाई को प्राइमरी में पास फेल प्रथा को लागू करने की मांग पर एसयूसीआइ(सी) की ओर से पहले से ही बंगाल बंद का एलान किया गया है जिसे सफल बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता जगह-जगह नुक्कड़ सभा करनेवाले हैं. कुल मिलाकर मौसम की मार और राजनीतिक दलों के कार्यक्रम से लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं. ऐसे में अगर आप किसी काम से घर से बाहर निकल रहे हैं तो हाथ में समय लेकर ही निकलें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें