जिलाधिकारी की आेर से दार्जीलिंग, कालिम्पोंग में सरकारी कर्मचारियों का सैलरी स्लिप तैयार करने से पहले उपस्थिति का रिकॉर्ड देख लेने का निर्देश दिया गया है. कुछ कर्मचारियों को कारण बताआे नोटिस भी जारी किया गया है.
इस संबंध में एक विज्ञप्ति भी जारी की गयी है, जिसमें कहा गया है कि पिछले नौ व 12 से 30 जून तक दार्जीलिंग एवं कालिम्पोंग में कौन-कौन सरकारी कर्मचारी अनुपस्थित रहेंगे, उनकी एक तालिका तैयारी की जाये. काम पर नहीं होनेवाले को अपनी अनुपस्थिति का कारण बताना होगा. उपयुक्त कारण पेश नहीं किये जाने पर वेतन काट लिया जायेगा. राज्य के निर्देश के अनुसार पहाड़ पर तैनात सरकारी कर्मचारियों का सैलरी स्लिप तैयार करने का काम शुरू हो गया है.