पुलिस के मुताबिक, वह बासंती कॉलोनी में ही एक किराये के मकान में कुछ दिनों से रहने आया था. बातों ही बातों में उसने इलाके की 19 वर्षीया युवती को प्रेम जाल में फसा लिया. उसके साथ शादी कर ली. शादी के बाद उसने बेहतर नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर उसे बिहार ले गया. वहां से कुछ दिन बाद वह अकेले महानगर लौटा. उसने ससुरालवालों को बताया कि बिहार में उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया गया है, वह किसी तरह से वहां से लौट कर कोलकाता आने में सफल हुआ. पत्नी का किसने अपहरण किया, इसका पता नहीं चल सका है.
परिवारवालों ने उल्टाडांगा थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि शुरुआत में विश्वजीत की बातों पर उन्हें यकीन हो गया, लेकिन कुछ दिन बाद ही उनके मोबाइल में बेटी का फोन आया. चोरी-छिपे किसी के मोबाइल से उसने फोन पर कहा कि विश्वजीत उसे बिहार ले जाकर एक डांस बार के मालिक के पास बेच दिया है.
इसके बाद परिवारवालों को विश्वजीत की साजिश का पता चला. विश्वजीत के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस का कहना है कि विश्वजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है. बिहार में उस डांस बार मालिक के गिरफ्त से बेटी को रिहा कराने के लिए उल्टाडांगा थाने की पुलिस विश्वजीत को साथ लेकर बिहार गयी है. पुलिस का दावा है कि सकुशल पीड़िता को रिहा करा लिया जायेगा.