पश्चिम बंगाल में पिछले कई दिनों से राज्य की राजनीति में बार-बार 'दिसंबर डेडलाइन' की चर्चा हो रही है. नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी धमाका करने की धमकी दे रहे हैं. इस बीच शुभेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी के आवास के पास हाजरा इलाके में जनसभा की. जहां उन्होंने खुद अपने द्वारा दी गयी दिसंबर की समय सीमा को बदल दिया. उन्होंने कहा कि 13 जनवरी तक बड़े चूहे को पकड़ लिये जायेंगा. इस दिन शुभेंदु ने खुद साफ कर दिया था कि बीजेपी का तृणमूल को तोड़ने और सरकार गिराने का कोई इरादा नहीं है. उनके इस बयान पर कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा, आधा दिसंबर गुजर चुका है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि गुब्बारे से हवा निकल गयी है. तो अब जनवरी कह रहे हैं. मेयर ने कहा कि तृणमूल लोगों के सहयोग से है और रहेगा.
सुकांत और शुभेंदु ने पुलिस पर साधा निशाना
हाजरा में भाजपा की सभा के जरिये प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार तथा राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने राज्य की पुलिस पर निशाना साधा और कहा कि ऐसी पुलिस कभी नहीं देखी गयी. हाजरा में सभा में श्री अधिकारी ने कहा कि राज्य की पुलिस, तृणमूल के कैडर में बदल गयी है. ऐसी पुलिस देश में कहीं नहीं है. उन्होंने एक देश, एक पुलिस का नारा बुलंद करते हुए कहा कि, राज्य सरकार पुलिस पर ही निर्भर है. लोकसभा में बिल पास होने के बाद सभी आइपीएस पर केंद्र का नियंत्रण होगा और फिर राज्य सरकार को वास्तविक मुश्किल होगी. उन्होंने कहा कि 12, 14 व 21 दिसंबर की तारीख के बारे में उन्होंने कहा था, लेकिन यह सरकार बदलने के लिए नहीं था. उन्होंने कहा क 12 दिसंबर की तारीख बदलकर 13 जनवरी हो सकती है लेकिन और विलंब नहीं होगा.
राज्य के ‘बड़े डकैत’ को जल्द पकड़ा जाएंगे
उनका कहना था कि डीए के मामले में राज्य सरकार को झटका लग सकता है और उनके पास कर्मचारियों को वेतन देने तक के पैसे नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि एक हजार करोड़ रुपये ‘बाबू सोना’ ने खाये हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के ‘बड़े डकैत’ को जल्द पकड़ा जायेगा. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा कि सुबह सबेरे वह मीडिया में बाइट देने नहीं जाते. इस अवसर पर सुकांत मजूमदार ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अपने विधानसभा क्षेत्र, भवानीपुर में विकास नहीं हुआ. समूचा देश प्रधानमंत्री के साथ है और बंगाल को भी होना चाहिए.