36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोलकाता में ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के फर्स्ट फेज का 5 बजे उद्घाटन करेंगे रेल मंत्री गोयल, डेढ़ घंटे की यात्रा अब 13 मिनट में

कोलकाता : मेट्रो रेलवे को लेकर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता एक बार फिर खास होने जा रहा है. 24 अक्तूबर, 1984 को कोलकाता में देश की पहली भूमिगत मेट्रो रेल सेवा शुरू हुई थी. 35 साल बाद गुरुवार (13 फरवरी, 2020) को कोलकातावासियों को ईस्ट-वेस्ट मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है. प्रथम चरण […]

कोलकाता : मेट्रो रेलवे को लेकर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता एक बार फिर खास होने जा रहा है. 24 अक्तूबर, 1984 को कोलकाता में देश की पहली भूमिगत मेट्रो रेल सेवा शुरू हुई थी. 35 साल बाद गुरुवार (13 फरवरी, 2020) को कोलकातावासियों को ईस्ट-वेस्ट मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है. प्रथम चरण में सॉल्टलेक सेक्टर पांच से सॉल्टलेक स्टेडियम के बीच गुरुवार को 5.3 किमी तक पहली मेट्रो दौड़ेगी. इसका उद्घाटन रेलमंत्री पीयूष गोयल करेंगे. रेल मंत्री हावड़ा व मालदा मंडल के कटवा-अजीमगंज तथा मोनीग्राम-नलहाटी सेक्शन में 140 किलोमीटर रेलवे विद्युतीकरण के साथ हावड़ा स्टेशन पर तीन मेगावाट रूफटॉप सौर ऊर्जा संयंत्र का भी उद्धाटन करेंगे.

स्वचालित अत्याधुनिक मेट्रो रैक को फिलहाल मोटरमैन द्वारा चलाया जायेगा. छह कोच वाली मेट्रो शुक्रवार से आम लोगों के लिए शुरू हो जायेगी. कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो, बंगाल के अग्नि व आपातकालीन सेवा (स्वतंत्र प्रभार) एवं वन मंत्री सुजीत बसु, सांसद काकलि घोष दस्तीदार तथा विधानगर की मेयर कृष्णा चक्रवर्ती आदि उपस्थित रहेंगे.

उल्लेखनीय है कि 24 अक्तूबर, 1984 में भारत की पहली भूमिगत मेट्रो की शुरुआत कोलकाता में धर्मतला से भवानीपुर के बीच कुल 3.4 किलोमीटर के हिस्से में हुई थी. बदलते समय के हिसाब से इसका विस्तार किया गया. वर्तमान में नोआपाड़ा से कवि सुभाष तक कुल 27.22 किमी के रूट पर मेट्रो दौड़ती है.

सूत्रों के अनुसार, ईस्ट-वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत प्रथम चरण में सेक्टर 5 से सॉल्टलेक स्टेडियम तक कुल 5.3 किमी का काम बीते वर्ष ही पूरा कर लिया गया था. इसके बाद सीआरएस ने प्रथम चरण में तैयार मेट्रो स्टेशन सेक्टर-5, करुणामयी, सेंट्रल पार्क, सिटी सेंटर, बंगाल केमिकल, साल्टलेक स्टेडियम स्टेशनों का निरीक्षण कर यात्री सुरक्षा, सुविधा समेत अन्य तकनीकी बारीकियों को देखा था. निरीक्षण के बाद सीआरएस ने उद्घाटन के लिए समयसीमा 30 नवंबर तक निर्धारित कर दी थी, लेकिन राजनीतिक दखलअंदाजी और तकनीकी समस्याओं की वजह से उद्घाटन कार्यक्रम टल गया था.

शाम पांज बजे रेलमंत्री पीयूष गोयल करेंगे उद्घाटन

गुरुवार शाम करीब पांच बजे रेल मंत्री पीयूष गोयल सेक्टर 5 से साल्टलेक स्टेडियम तक प्रथम चरण का उद्घाटन करेंगे. पहले दिन सिर्फ एक ही ट्रेन चलायी जायेगी. अगले दिन यानी शुक्रवार से ट्रेनों का वाणिज्यिक परिचालन शुरू हो जायेगा. यात्रियों को ईस्ट-वेस्ट मेट्रो सेवा सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक मिलेगी. शुरुआत में 20 मिनट के अंतराल में ट्रेनें चलेंगी. यात्री संख्या बढ़ने पर ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने पर निर्णय लिया जायेगा.

आने वाले दिनों में बिना मोटरमैन के ही ट्रेनें चलायी जायेंगी. प्रथम चरण के शुरू हो जाने से अभी तक सड़क मार्ग से डेढ़ घंटे में तय होने वाली 5.3 किमी की दूरी कुल 13 मिनट में पूरी हो जायेगी. उधर, साल्टलेक स्टेडियम से फूल बागान तक मेट्रो सेवा शुरू करने की तैयारी भी जोर-शोर से हो रही है.

न्यूनतम पांच व अधिकतम 30 रुपये किराया

ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का अधिकतम किराया 30 रुपये तक होगा. तालिका के अनुसार, 2 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए 5 रुपये, 5 किमी तक 10 रुपये, 10 किमी तक 20 रुपये तथा 16.5 किमी तक के लिए 30 रुपये देना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें