संवाददाता, कोलकाता
लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान अब अंतिम चरण में है. गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान का दौर समाप्त हो जायेगा और इसके ठीक एक दिन पहले प्रदेश भाजपा की ओर से महानगर में स्थित शहीद मीनार में भव्य ड्रोन शो का आयोजन किया गया. इस ड्रोन शो के माध्यम से महानगर की जनता को बंगाल की संस्कृति को दर्शाया गया. साथ ही ड्राेन शो के जरिये भाजपा ने केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओं को भी प्रदर्शित किया. ड्रोन शो के माध्यम से कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर, सुभाष चंद्र बोस जैसे विभूतियों की कलाकृति पेश की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है