26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : बीरभूम बाइक विस्फोट में हुआ था डायनामाइट का इस्तेमाल, फॉरेंसिक रिपोर्ट ने दिये संकेत

West Bengal : बाइक में विस्फोट की जांच करने हेतु सोमवार को घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा कि षड्यंत्र के तहत घटना को दिया गया अंजाम. डायनामाइट का उपयोग कर बाइक में विस्फोट किया गया.

West Bengal : रविवार रात बोलपुर नगरपालिका के 18 नंबर वार्ड में खासा पाड़ा में एक बाइक में विस्फोट (Bike Blast in Birbhum) की जांच करने हेतु सोमवार को घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम .फॉरेंसिक टीम के सदस्यों ने जांच-पड़ताल के बाद बताया कि संभवत: डायनामाइट का उपयोग कर उक्त बाइक में विस्फोट किया गया है. षड्यंत्र के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया.

लक्ष्मी साहनी इलाके में अपराधिक घटनाओं से भी जुड़ा है

मिली जानकारी के अनुसार, लक्ष्मी साहनी इलाके में आपराधिक घटनाओं में लिप्त है. अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुरजीत दे ने बताया कि संभवत: पत्थर खदानों में व्यवहार होने वाले डायनामाइट का इस्तेमाल कर लक्ष्मी साहनी को मारने की कोशिश अपराधियों ने की है. लक्ष्मी साहनी के दोनों पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Also Read: West Bengal: बीरभूम जिले के बोलपुर में बाइक में हुआ विस्फोट, एक घायल

फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी हुई है

फॉरेंसिक टीम मामले की पड़ताल कर रही है. विस्फोट स्थल से कई नमूने संग्रह किए गए हैं. प्राथमिक तौर पर फॉरेंसिक टीम का मानना है कि डायनामाइट का व्यवहार कर ही बाइक को उड़ाया गया है, क्योंकि बाइक के पास से डायनामाइट में व्यवहार होने वाले एक लंबा तार मौके से जब्त किया गया है.

Also Read: BSF को मिली बड़ी सफलता, 5 करोड़ के 81 सोने के बिस्किटों के साथ एक तस्कर पकड़ाया

कल रात घटना को दिया गया था अंजाम

रविवार देर रात एक बाइक में जबरदस्त विस्फोट हुआ. जोरदार धमाके की वजह से इलाके में दहशत फैल गया. लेकिन, स्थानीय लोगों ने आकर देखा, तो एक मोटरसाइकिल में विस्फोट हुआ था. धमाका इतना तेज था कि बाइक के परखच्चे उड़ गये. वहीं, बाइक के पास ही एक व्यक्ति पड़ा हुआ था. इस घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को पहले बोलपुर महकमा अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें