Advertisement
अंग्रेजी, बांग्ला में उत्तर पुस्तिका होना अनिवार्य
नोटिस से बनी दुविधा पर पक्ष रखा केएनयू प्रशासन के परीक्षा नियंत्रक ने बीबी कॉलेज हिंदी शिफ्ट के परीक्षार्थियों को ही हिंदी में लिखने की सुविधा आसनसोल. काजी नजरूल विश्वविद्यालय (केएनयू) से संबद्ध कॉलेजों में गुरूवार से स्नातक स्तरीय प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं आरंभ होंगी. ज्ञात हो कि इस वर्ष से केएनयू […]
नोटिस से बनी दुविधा पर पक्ष रखा केएनयू प्रशासन के परीक्षा नियंत्रक ने
बीबी कॉलेज हिंदी शिफ्ट के परीक्षार्थियों को ही हिंदी में लिखने की सुविधा
आसनसोल. काजी नजरूल विश्वविद्यालय (केएनयू) से संबद्ध कॉलेजों में गुरूवार से स्नातक स्तरीय प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं आरंभ होंगी. ज्ञात हो कि इस वर्ष से केएनयू के अधीन 25 कॉलेजों में सीबीसीएस पैटर्न से पाठयक्रम आरंभ किया गया था.
केएनयू के परीक्षा नियंत्रक के स्तर से छह दिसंबर को इससे संबद्ध कॉलेजों को जारी परीक्षा संबंधित सूचना से कॉलेज छात्रों को हुए दुविधा के बारे में परीक्षा नियंत्रक अमिताभ चटर्जी ने कहा कि सूचना में कहा गया है कि स्नातक स्तरीय प्रथम वर्ष की परीक्षा 2016 में विज्ञान विषय के पेपर अंग्रेजी में आयेंगे और स्टूडेंट्स इस विषय के उत्तर अंग्रेजी या अपनी मातृभाषा में लिख सकते हैं. यहां मातृभाषा का तात्पर्य बांग्ला से है. वहीं भाषा यूनिवर्सिटी के स्तर से मान्य है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश से स्वीकृत हंिदूी माध्यम कॉलेज यानी बीबी कॉलेज हिंदी शिफ्ट के स्टूडेंटस ही प्रश्नों के उत्तर हिंदी भाषा में लिख सकेंगे. इस कॉलेज को छोड़ कर अन्य सभी कॉलेजों के स्टूडेंटसों को प्रश्नों के उत्तर अंग्रेजी या बांग्ला भाषा में देना अनिवार्य होगा.परीक्षा को लेकर केएनयू और इससे संबद्ध कॉलेजों में जरूरी तैयारियां कर ली गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement