13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिल्पांचल में परंपरागत ढंग से मना गोधन व भैया दूज का त्यौहार

बहनों ने भाई के माथे पर लगाया स्नेह का टीका भाइयों के लिए मांगी लंबी उम्र दुर्गापुर. भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक भैया दूज व गोधन पूरे देश के साथ-साथ दुर्गापुर महकमा में मंगलवार को धूमधाम से मना. सुबह से ही घर-घर में शंख की गूंज सुनाई पड़ने लगी. कहीं-कहीं समूहिक भैया दूज मनाया गया. […]

बहनों ने भाई के माथे पर लगाया स्नेह का टीका
भाइयों के लिए मांगी लंबी उम्र
दुर्गापुर. भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक भैया दूज व गोधन पूरे देश के साथ-साथ दुर्गापुर महकमा में मंगलवार को धूमधाम से मना. सुबह से ही घर-घर में शंख की गूंज सुनाई पड़ने लगी. कहीं-कहीं समूहिक भैया दूज मनाया गया. मिठाई दुकानों में सुबह से ही भारी भीड़ देखी गई.
रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड भी खचाखच भरे हुये नजर आये. भैया दूज पर महिलाओं को एक से दूसरे स्थान तक जाने के लिए बसों का इंतजार भी करना पड़ा. महकमा के विभिन्न क्षेत्रों में गोवर्धन पूजा व भैया दूज को लेकर महिलाओं ने मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर पूजा-अर्चना की. महिलाओं ने अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करते हुए यह त्योहार मनाया. महिलाओं ने गोबर्धन की प्रतिमा कूटने की प्रक्रिया पूरी की. रंगइनी के कांट को अपनी जीभ में चुभाकर अपने भाई को श्राप दिया. तत्पश्चात बहनों ने भाइयों के माथे पर स्नेह का टीका लगाते हुए सच्चे मन से यमराज से भाइयों के दीर्घायु की कामना की. दूसरी तरफ भाइयों ने भी अपनी बहनों को उनकी रक्षा का वचन दिया. भाइयों ने सामर्थ्य के अनुसार बहनों को उपहार भी दिया. दीपिका गिरि ने बताया कि भाई फोटा ऐसा पर्व है कि भाई सब काम छोड़ कर अपनी बहनों से फोटा लेने पहुंच जाते हैं. इसी को कहते हैं भाई-बहन का अटूट रिश्ता और प्यार जो जीवन भर याद रखा जाता है.
पानागढ़ में भी भैया दूज व गोधन की धूम
पानागढ़. पानागढ़ बाजार में भी जगह-जगह भैया दूज व गोधन पूजा पारंपरिक ढंग से युवतियों एवं महिलाओं ने मनाया. भाई की लंबी आयु की कामना की. पानागढ़ न्यू स्टेशन रोड स्थित कम्युनिटी सेंटर के पास श्रद्धा-भक्ति व पारंपरिक रूप से भैया दूज व गोधन पूजन की तैयारी की गयी.
आस-पड़ोस के अलावा दूरदराज से भी तैयार गाय के गोबर से गोधन को घेर सभी बहनों ने अपने भाइयों की लंबी आयु के िलये कामना की. पूजा करने आयी युवतियों में नंदिता ने बताया कि वो इंजीनियरिंग कर रही है. आज अपने भाइयों की लंबी आयु के लिये ही वह यहां पर अन्य बहनों के साथ मिलकर गोधन की प्रतिमा पवित्र भूमि पर तैयार कर धार्मिक पारंपरिक रूप से विधिपूर्वक पूजी गई. स्थानीय युवतियां व महिलाओं ने भी पूजा-अर्चना की. दूसरी ओर, बुदबुद में भी जगह-जगह भैया दूज व गोधन पूजा की गई. बंगाली कम्युनिटी में बहनों ने भाइयों की लंबी आयु के िलये टीका लगाकर भाई फोटा मनाया. मिठाई खिलाकर पंरपरा का निर्वाह किया.
हर्षोल्लास के साथ मना भाई-बहन के स्नेह का पर्व
हरिपुर. हरिपुर, बहुला, पांडेशवर और लाउदुआ में भाई-बहन के स्नेह का पर्व भैया दूज (भाईफोटा) हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बहनों ने भाई के माथे पर रोली एवं अक्षत का तिलक लगाकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्तिक मास के शुक्लपक्ष की द्वितीया को मनाये जाने वाले इस पर्व को यम द्वितीया भी कहते हैं. हर बहन भाई की लंबी आयु एवं सुख समृृद्धि की कामना करती है. भाई अपने सामर्थ्य अनुसार बहन को कुछ उपहार देता है. यह त्योहार दिवाली के दो दिन बाद मनाई जाती है.
पुरुिलया में अनाथ बच्चों को लगाया फोटा
आद्रा. भाई फोटा पुरुलिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बहनों ने अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करते हुये उनके माथे पर स्नेह का टीका लगाया. स्वंयसेवी संस्थाओं ने अनाथ बच्चे-बच्चियों संग यह त्यौहार मनाया. आद्रा अरुणोदय शिशु निकेतन में अनाथ बच्चों को भाई दूज के अवसर पर मिठाइयां बांटी गयीं. बालिकाओं ने बच्चों को श्रद्धा के साथ फोटा िदया. मौके पर रघुनाथपुर प्रखंड एक के प्रखंड अधिकारी पूर्विता चटर्जी, डेपुटी मजिस्ट्रेट संजय पाल, मृदुल श्रीमानी, अढ़ड़ा ग्राम पंचायत प्रधान मधुदास उपस्थित थे.
बांकुडा में सामूिहक भाई दूज
बांकुड़ा. जिले में भाई दूज का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. राजनैतिक दलों एवं पुलिस प्रशासन ने सामूिहक तौर पर त्योहार मनाया. जिला महिला तृणमूल कांग्रेस की तरफ से शहर के मचानतला मोड़ पर आम जनता के बीच भाई दूज मनाया गया. जिला पुलिस प्रशासन की तरफ से विभिन्न थानों में सामूिहक रूप से भाई दूज मनाया गया. ओंदा एवं इंदास थाना में धूमधाम से भाई दूज मना. ओंदा पुलिस ने इस दौरान वस्त्र िवतरण भी िकया. आदिवासी नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोिजत िकये गये. दूसरी तरफ, इंदास थाना पुलिस ने रक्त ग्रुप परीक्षण का िशविर लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें