20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो कैंपों का किया उद्घाटन

कैंपों में मौजूद रहेगी विभिन्न विभागों के इंजीनियरों व कर्मचारियों की टीम सूचना मिलते ही होगी त्वरित कार्रवाई, पूजा के आनंद में नहीं पड़ेगी बाधा आसनसोल. दुर्गापूजा के अवसर पर आसनसोल नगर निगम इलाके के आसनसोल व बर्नपुर शहर में नागरिक सेवाओं को बहाल रखने के उद्देश्य से नगर निगम प्रशासन की पहल पर मुख्यालय […]

कैंपों में मौजूद रहेगी विभिन्न विभागों के इंजीनियरों व कर्मचारियों की टीम
सूचना मिलते ही होगी त्वरित कार्रवाई, पूजा के आनंद में नहीं पड़ेगी बाधा
आसनसोल. दुर्गापूजा के अवसर पर आसनसोल नगर निगम इलाके के आसनसोल व बर्नपुर शहर में नागरिक सेवाओं को बहाल रखने के उद्देश्य से नगर निगम प्रशासन की पहल पर मुख्यालय के समक्ष तथा बर्नपुर बारी मैदान में लगे शिविर का उद्घाटन शुक्रवार को कार्यालय अधीक्षण तरूण बनर्जी ने किया. मौके पर अधीक्षण अभियंता सुकमल मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे.
नगर निगम के अधीक्षण अभियंता श्री मंडल ने कहा कि इन दो शिविरों में दुर्गापूजा की छुट्टियों के दौरान इंजीनियर सुबह 11 बजे से संध्या सात बजे तक उपस्थित रहेंगे ताकि जरूरत के अनुसार नागरिकों की समस्याओं का तुरंत समाधान हो सके. पानी, बिजली, सडक व अन्य बुनियादी जरूरतों को समस्याओं का तुरंत हल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि रानीगंज, कुल्टी तथा जामुडिया के बोरो इंजीनियर और कर्मचारी भी अपने अपने इलाकों में तैनात रहेंगे. वहां कोई शिविर नहीं लगाया गया है. पूजा के दौरान विद्युत इंजीनियर, पानी विभाग के अधिकारी और इंजीनियरों को भी मुस्तैद रहने को कहा गया है.
उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान नागरिक सेवाओं को बहाल रखने के लिए पूरी तरह से तैयारी की गयी है. पूजा में आनंद उत्सव के क्षणों में बुनियादी समस्याओं से कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी. निगम के इंजीनियरिंग विभाग की टीम में एसइ सुकुमार दे, अभिजीत अधिकारी, आरके श्रीवास्तव, संदीप चक्रवर्ती, अर्पण राय, अरिंदम दां, पार्थो मुखर्जी, विरेन अधिकारी आदि शिविर में मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि इंजीनियरों की टीम ने केएसटीपी वाटर रिजर्वर, शीतला वाटर रिजर्वर, धदका स्थित वाटर रिजर्वर का मुआयना किया और वहां कार्यरत स्टॉफ को पूजा के अवसर पर पानी की सप्लाइ को लेकर सजग रहने का निर्देश दिया.
कर्मियों को किसी प्रकार का ब्रेक डाउन होने पर तुरंत इंजीनियरों को सूचित करने का निर्देश दिया गया है. अधीक्षण अभियंता श्री मंडल ने कहा कि शुक्रवार की सुबह से उन्होंने वाटर रिजर्वरों का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में पाइप लाइन से पानी की सप्लाइ नहीं हो पा रही है, उन इलाकों में जल सप्लाइ टैंकरों के माध्यम से करने की व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें