8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्ता पर काबिज होने के बावजूद भयभीत हैं मुख्यमंत्री

सोनामुखी में माकपा की जनसभा में सूर्यकांत का दावा बांकुड़ा : विधानसभा चुनाव में 211 सीटों पर जीत दर्ज करने के बावजूद मुख्यमंत्री भयभीत है. वह जानती है कि वह जिस कुर्सी पर बैठी है वह डोल रहा है. यह बात माकपा नेता सूर्यकांत मिश्र ने कही. वे सोनामुखी इलाके के इछरिया मैदान मे जनसभा […]

सोनामुखी में माकपा की जनसभा में सूर्यकांत का दावा
बांकुड़ा : विधानसभा चुनाव में 211 सीटों पर जीत दर्ज करने के बावजूद मुख्यमंत्री भयभीत है. वह जानती है कि वह जिस कुर्सी पर बैठी है वह डोल रहा है. यह बात माकपा नेता सूर्यकांत मिश्र ने कही. वे सोनामुखी इलाके के इछरिया मैदान मे जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
सोनामुखी में माकपा विधायक अजीत राय के मामले को लेकर सभा आयोजित की गई थी. उल्लेखनीय है कि विधायक श्री राय पर हाल के दिनों में शासक दल पार्टी में शामिल होने का लगातार दबाव बना रहा था. शामिल नहीं होने पर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था. उनके भाई पर अवैध शराब बेचने का आरोप लगाया गया. इसके मद्देनजर विधायक के घर में पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया. माकपा ने घटना की तीव्र निंदा की थी.
श्री मिश्र ने कहा कि सोनामुखी में जो कुछ हो रहा है वह अन्य जगहों में भी हो रहा है. यह सब क्यों हो रहा है. मुख्यमंत्री डर गई है. 211 विधायकों का साथ होने के बावजूद आखिर विरोधी विधायकों पर दबाव क्यों बनाया जा रहा है. चुनाव के पहले और मतगणना के समय भी वह भयभीत थी. उन्होंने कहा कि अगर कोई लाभ पाना चाहता है तो दल छोड़कर जा सकता है. किंतु छोड़ने के पहले पद से त्यागपत्र देकर जाना होगा. ममता के शासन में पांच वर्षो से अनगिनत कृषकों ने आत्महत्या की. किसानों को आलू का उचित मूल्य नहीं मिल पाया है.
चाय किसानों की समस्या भी जस की तस है. टेट एवं एसएससी का मामला लटका हुआ है. कॉलेज अध्यक्ष पर बंदूक तानकर उनसे बातचीत की जा रही है. सारधा चिटफंड कांड में अभी तक निवेशकों का पैसा भी नहीं लौटाया गया है. मौके पर प्रदेश माकपा नेता अमिय पात्र, माकपा के जिलासचिव अजित पति एवं सोनामुखी विधायक अजीत राय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें