Advertisement
पांच ने किया सामूहिक बलात्कार
अपराध. शादी के नाम पर विधवा प्रेमिका को बुला कर की हैवानियत दुर्गापुर में सामूहिक बलात्कार के पांच नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान किया है. विधवा पीड़िता का आरोप है कि निकाह के नाम पर उसके प्रेमी ने उसे बुलाया और सहयोगियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. गिरफ्तार आरोपियों का […]
अपराध. शादी के नाम पर विधवा प्रेमिका को बुला कर की हैवानियत
दुर्गापुर में सामूहिक बलात्कार के पांच नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान किया है. विधवा पीड़िता का आरोप है कि निकाह के नाम पर उसके प्रेमी ने उसे बुलाया और सहयोगियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. गिरफ्तार आरोपियों का कहना है कि पीड़िता सेक्स वर्कर है तथा विवाद राशि को लेकर है. पुलिस गंभीरता से पूरे मामले की जांच कर रही है.
दुर्गापुर : दुर्गापुर मेन थाना पुलिस ने तीस वर्षीय विधवा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (इस्ट) कुमार गौतम ने बताया कि यह घटना बीते 14 जून की हुयी थी. पीड़िता ने इसकी शिकायत दुर्गापुर मेन थाना में बुधवार को दर्झ करायी. पुलिस ने तत्काल छापामारी कर सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया. सभी को महकमा कोर्ट में चालान किया गया है. पीड़िता की मेडिकल जांच करायी गयी है.
दुर्गापुर मेन थाना अंतर्गत रघुनाथपुर निवासी विधवा पीड़िता ने बताया कि आमराई निवासी शेख शहजान के साथ उनकी पहचान थी. इसके बाद उनका मिलना-जुलना शुरू हुआ. कुछ समय बाद दोनो में प्यार हो गया. मंगलवार को शेख शहजान ने उसे यह कह कर बुलाया कि वह उससे शादी करना चाहता है. इसलिये वह उसके घर आ जाये. निकाह से पहले वह अपनी मां से उसे मिलाना चाहता है. मां की सहमति मिलने के बाद ही वह उससे शादी कर लेगा.
वह उस पर यकीं कर उसके बुलाये स्थान पर चली गयी. वह बहाना बना कर उसे एक सुनसान जंगल में रात नौ बजे ले गया. वहां उसके चार सहयोगी पहले से ही जमा थे. सभी ने उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया. इनमें शेख शहजान, उसका मित्र शेख अमीरुल, शेख बिल्टू, शेख आलमगीर एवं शेख रजाउल शामिल थे. उसने कहा कि दुष्कर्म के बाद सभी ने उसकी हत्या की धमकी दी. उनका कहना था कि जब वे बुलाये, उसको आना होगा. इसकी जानकारी किसी को देने पर वे उसकी हत्या कर देंगे.
पीड़िता के दो बच्चे हैं. एक लड़की एवं एक लड़का है. मंगलवार की देर रात वह घर लौटी तथा अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर डरती रही. बाद में करीबियों से चर्चा करने के बाद उसने थाने में सभी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी. शिकायत मिलते ही पुलिस अधिकारी रेस हो गये. सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापामारी की गयी. कई ने फरार होने की कोशि की. उन्हें उनके टेलीफोन की ट्रेकिंग कर उनकी गिरफ्तारी की गयी. सभी को पुलिस ने शनिवार को दुर्गापुर महकमा कोर्ट में पेश किया.
दूसरी ओर आरोपी शेख आलमगीर ने बताया कि पीड़िता सेक्स वर्कर है. उनलोगों ने एक हजार रुपये में बात की थी लेकिन पांच सौ रुपया दिये जिसके कारण महिला ने उनके खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत कर दी. महिला के साथ कोई जबरदस्ती नहीं की है. सबकुछ सहमति से हुआ. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (इस्ट) श्री गौतम ने कहा कि पुलिस गहराई से इस मामले की जांच कर रही है. सत्य जो भी हो सामने जल्द ही आयेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement