17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी अस्पताल का होगा विस्तार

57 लाख की योजना का शिलान्यास किया विधायक ने बराकर : स्वास्थ्य विभाग के रानीबंगला अस्पताल के विस्तार के लिये विधायक उज्जवल चटर्जी ने सोमवार को शिलान्यास किया. बोरो चेयरमैन बेबी बाउरी ने नारियल फोड़ा. अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि मुसलिम खान, दीनानाथ दास उपस्थित थे. विधायक श्री चटर्जी ने कहा कि उक्त अस्पताल काफी पुराना […]

57 लाख की योजना का शिलान्यास किया विधायक ने
बराकर : स्वास्थ्य विभाग के रानीबंगला अस्पताल के विस्तार के लिये विधायक उज्जवल चटर्जी ने सोमवार को शिलान्यास किया. बोरो चेयरमैन बेबी बाउरी ने नारियल फोड़ा. अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि मुसलिम खान, दीनानाथ दास उपस्थित थे.
विधायक श्री चटर्जी ने कहा कि उक्त अस्पताल काफी पुराना है तथा बेड की संख्या कम तथा कमरा नहीं रहने के कारण यहां मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल पाता है. इसके लिये यहां से आसनसोल जाना पड़ता है. इस असुविधा को देखते हुए इस संबंध में राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग को बताया गया था. इसके विस्तार के लिये 57 लाख रुपये की राशि मंजूर की गयी है. जिसमें पैथोलॉजी, रक्त परीक्षण, हड्डी विशेषज्ञ, फिजिशियन, महिला चिकित्सा जैसे कई महत्वपूर्ण विभाग के लिये चेंबर तथा चिकित्सकों की व्यवस्था होगी. रोगियों के लिये चार हजार फुट का रूम बनाया जायेगा. इस अवसर पर स्थानीय चिकित्सक डॉ अनिवरण राय सहित नर्स एवं कर्मचारी मौजूद थे. मालूम हो कि विस्तार के लिये छह माह का लक्ष्य रखा गया है.
वाहन पलटने से 12 घायल, दो गंभीर
सीतारामपुर. शब-ए-बारात के लिए पुराना सीतारामपुर से डिसरगढ़ जा रही टाटा सूमो के पलट जाने से उसमें सवार 12 युवक घायल हो गये. जिसमें मोहम्मद नसीम (17) की हालत गंभीर है. घायल युवकों ने बताया कि रविवार को शब-ए-बारात में डिसरगढ़ मजार जाने के लिए वे वाहन में सवार हुए थे.
सोदपुर वर्क शॉप के समीप अनियंत्रित होकर वाहन पलट गया, जिससे उसमें सवार चालक सहित 12 युवक घायल हो गये. इसमें सबसे अधिक चोट मोहम्मद नसीम को लगी. उसे स्थानीय निवासियों व पुलिस की मदद से आसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया. जबकि अन्य घायलों की स्थिति सामान्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें