13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइडिंग से डंपरों को लौटाया बैरंग

नितुरिया : सोदपुर क्षेत्र अंतर्गत पारबेलिया कोलियरी साइडिंग से रेलवे रैक से कोयला परिवहन बंद करने के निर्णय के खिलाफ सोमवार को तृणमूल कांग्रेस तथा केएमसी के कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क से कोयला परिवहन के लिये आये आठ डंपरों को रेलवे साइडिंग से खाली लौटना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने लोड हो चुके […]

नितुरिया : सोदपुर क्षेत्र अंतर्गत पारबेलिया कोलियरी साइडिंग से रेलवे रैक से कोयला परिवहन बंद करने के निर्णय के खिलाफ सोमवार को तृणमूल कांग्रेस तथा केएमसी के कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क से कोयला परिवहन के लिये आये आठ डंपरों को रेलवे साइडिंग से खाली लौटना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने लोड हो चुके दो डंपरों को भी खाली करा दिया.
नेतृत्व कर रहे तृणमूल सह केएमसी नेता रामाशंकर सिंह ने बताया कि प्रबंधन ने पारबेलिया कोलियरी रेलवे साइडिंग से रेलवे रैक द्वारा कोयला का परिवहन बंद करने का एकतरफा निर्णय लिया है.
जबकि हाल ही में एरिया जेसीसी की हुयी बैठक में यूनियन प्रतिनिधियों ने इस प्रस्ताव का जोरदार विरोध किया था. लेकिन यूनियनों के विरोध को तरजीह नहीं दी गयी. प्रबंधन ने एकतरफा फैसला ले लिया. लेकिन तृणमूल व यूनियन इसे स्वीका र नहीं करेगी. इस निर्णय का विरोध जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रबंधन चाहता है कि यहां से रेलवे रैक से कोयला परिवहन बंद कर दिया जाये तथा डंपरों से कोयला चिनाकुड़ी रेल साइडिंग पहुंचाया जाये. वहां से रेलवे रैक से गंतव्य तक भेजा जायेगा.
श्री सिंह ने कहा कि डंपरों से कोयला परिवहन किसी भी हालत में नहीं होने दिया जायेगा. आंदोलन के दौरान रेलवे साइडिंग में कोयला लदाई के लिए आये आठ डंपरों में दो डंपरों को लोड किया जा चुका था.
जिसे खाली करा दिया गया. विरोध को देखते हुए सभी आठ डंपरों को यूं ही लौटना पड़ा. उन्होंने कहा कि वीटीसी सेंटर को पहले ही बंद किया जा चुका है. अब रेलवे साइडिंग बंद करने का निर्णय कोलियरी को बंद करने की साजिश का हिस्सा है. नेतृत्व करने वालों में सालतोड़ ग्राम पंचायत के उप प्रधान श्री सिंह, नितुरिया पंचायत समिति के अध्यक्ष शांतिभूषण प्रसाद यादव, केएमसी के संजय यादव, तेजनारायण राम, राधेश्याम साव आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें