20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलाधिकारी ने नबान्न भेजी रिपोर्ट

कुछ बोलने से इनकार मालदा : गुरुवार को मालदा कॉलेज आॅडिटोरियम में पट्टा वितरण कार्यक्रम के दौरान दो मंत्रियों की भिड़ंत की घटना को लेकर जिला अधिकारी शरद द्विवेदी ने एक विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री के सचिवालय नबान्न को भेजी है. कोलकाता भेजी गयी इस रिपोर्ट के बारे में जिला प्रशासन का कोई अधिकारी कुछ बोलना […]

कुछ बोलने से इनकार
मालदा : गुरुवार को मालदा कॉलेज आॅडिटोरियम में पट्टा वितरण कार्यक्रम के दौरान दो मंत्रियों की भिड़ंत की घटना को लेकर जिला अधिकारी शरद द्विवेदी ने एक विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री के सचिवालय नबान्न को भेजी है.
कोलकाता भेजी गयी इस रिपोर्ट के बारे में जिला प्रशासन का कोई अधिकारी कुछ बोलना नहीं चाह रहा है. सूत्रों के मुताबिक इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पट्टा वितरण में किसी तरह की कोई अनियमितता नहीं हुई है. अधिकारियों ने सबकुछ जांचने के बाद ही पट्टा पानेवालों की सूची तैयार की थी. इसके बावजूद उक्त अवांछित घटना कैसे घट गयी, जिला प्रशासन के अधिकारी यह समझ नहीं पा रहे हैं. रिपोर्ट में अधिकारियों के साथ हुए दुर्व्यवहार का भी उल्लेख किया गया है.
क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि सरकारी जमीन पर निवास करनेवालों को पट्टा देने को लेकर आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में राज्य के दोनों मंत्री कृष्णेंदु चौधरी व सावित्री मित्रा गुरुवार को आपस में ही भिड़ गये. दोनों के बीच जमकर बहस भी हुई. गुरुवार को मालदा कॉलेज के ऑडिटोरियम में पट्टा वितरण कार्यक्रम के दौरान दोनों में यह भिड़ंत हुई.
इस कार्यक्रम में राज्य की राहत व पुर्नवास मंत्री सावित्री मित्रा व राज्य के बागवानी मंत्री और इंगलिश बाजार नगरपालिका के चेयरमैन कृष्णेंदु चौधरी भी उपस्थित थे. इंगलिश बाजार ब्लॉक इलाके के सरकारी जमीन पर निवास करनेवाले नागरिकों को पट्टा प्रदान करने का काम जैसे ही शुरू हुआ,मंत्री कृष्णेंदु चौधरी नाराज हो गये. मंच पर खड़े होकर उन्होंने इंगलिश बाजार ब्लॉक के शहर व ग्रामीण इलाकों में पट्टा देने का काम बंद रखने के लिए कहा.
श्री चौधरी ने कहा कि इंगलिश बाजार नगरपालिका के चेयरमैन होने के नाते नगरपालिका इलाके में उनकी जानकारी के बिना पट्टा दिया जा रहा है. पट्टा वितरित करने की जानकारी नगरपालिका व पंचायत समिति तक को नहीं है. मंत्री कृष्णेंदु चौधरी को जवाब देते हुए मंत्री सावित्री मित्रा ने कहा था कि पट्टा प्रदान कार्यक्रम राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया है.
मंत्री सावित्री मित्रा का भाषण समाप्त होते ही दोनों मंत्रियों के बीच बहस शुरू हो गयी थी. मंत्री श्री चौधरी सावित्री मित्रा और अन्य पदाधिकारियों पर चिल्लाये और कहा कि किसके कहने पर पट्टा प्रदान किया जा रहा है. सावित्री मित्रा को उन्होंने दलाल तक कह दिया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें