Advertisement
बैंक के एजीएम कक्ष में निकला सांप
आसनसोल : बीएनआर के समीप स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) की आसनसोल मुख्य शाखा कार्यालय के सहायक महाप्रबंधक के कार्यालय में शुक्रवार को विषैला सांप निकलने पर कर्मियों तथा ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गयी. सांप एजीएम कक्ष में रखी कुर्सी के पाइप में घुस गया. सुरक्षा कर्मियों ने कुर्सी को बैंक के बाहर निकाला. […]
आसनसोल : बीएनआर के समीप स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) की आसनसोल मुख्य शाखा कार्यालय के सहायक महाप्रबंधक के कार्यालय में शुक्रवार को विषैला सांप निकलने पर कर्मियों तथा ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गयी. सांप एजीएम कक्ष में रखी कुर्सी के पाइप में घुस गया.
सुरक्षा कर्मियों ने कुर्सी को बैंक के बाहर निकाला. कुर्सी से सांप को बाहर निकालने के लिये सुरक्षाकर्मियों ने पूरी कुर्सी को चीर- फाड़ डाला लेकिन बाहर नहीं निकलने की जिद पर अड़ा सांप कुर्सी के पाइप के अंदर ही छिपा रहा. काफी मशक्कत के बाद कुर्सी के गद्दे में छिपे सांप को बाहर निकाला गया. इसके बाद सांप बैंक परिसर में स्थित झाड़ियों में चला गया.
बैंक के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह बैंक की सफाई में जुटे सफाई कर्मियों ने पहले सांप को पहले तल्ले पर देखा था. जिसके बाद सांप को एजीएम के कक्ष में देखे जाने पर उसके बाहर निकालने के प्रयास में सांप वहां रखी कुर्सी के पाइप में प्रवेश कर गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement