Advertisement
दो गाय चोर धराये
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत चांदमारी में गुरुवार को स्थानीय लोगों ने गाय चोरी कर ले जा रहे दो युवकों को पक ड़लिया. जमकर पिटाई करने के बाद उन्हें बंधक बना लिया. सूचना पाकर पहुंची आसनसोल नॉर्थ थाना अंर्तगत फैज-ए-आम पुलिस फांड़ी ने दोनों युवकों को छुड़ा कर अपने कब्जे में लिया तथा फांड़ी […]
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत चांदमारी में गुरुवार को स्थानीय लोगों ने गाय चोरी कर ले जा रहे दो युवकों को पक ड़लिया. जमकर पिटाई करने के बाद उन्हें बंधक बना लिया. सूचना पाकर पहुंची आसनसोल नॉर्थ थाना अंर्तगत फैज-ए-आम पुलिस फांड़ी ने दोनों युवकों को छुड़ा कर अपने कब्जे में लिया तथा फांड़ी कार्यालय ले गयी.
दोनों युवक कुरैशी मुहल्ला के निवासी हैं.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चांदमारी स्थित ग्वाला पट्टी के समीप गुरुवार को जीतेंद्र यादव की गाय चर रही थी. इसी दौरान वहां पहुंचे कुरैशी मुहल्ला के दो युवकों ने गाय को पक ड़लिया तथा चुरा कर अपने साथ ले जाने का प्रयास किया. संदेह होने पर स्थानीय कुछ ग्वालों ने दोनों को पक ड़लिया.
पूछताछ करने पर उनका जबाब संतोषजनक नहीं था. इसी बीच उक्त गाय की पहचान हो गयी. दोनों को पक ड़कर खटाल में ले जाया गया तथा बुरी तरह से दोनों की पिटाई की गयी. इसके बाद दोनों को बंधक बना लिया गया.
स्थानीय युवक चंदन यादव ने बताया कि इस क्षेत्र में कुछ दिनों से गाय चोरी की घटनाएं लगातार घट रही थी. जिसे देखते हुए गायों की सुरक्षा के विशेष नजर रखी जा रही थी. गुरुवार की दोपहर खटाल के पास चर रही गाय को पक ड़ कर दो युवक अपने साथ ले जाने लगे. जिसके बाद दोनों युवकों को पक ड़ा गया. पूछताछ की गयी.
रात में पुलिस द्वारा इलाके में गश्त नहीं किये जाने के कारण चोरी की काफी घटनाएं बढ़ गयी है.घटना की जानकारी पाकर पहुंचे फैज -ए-आम फांड़ी पुलिस अधिकारी दोनों युवकों को गिरफ्तार कर फांड़ी ले गये. उन्होंने कहा कि दोनों से पूछताछ हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement