20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 को कार्ल लैंडस्टायनर अवार्ड

बर्नपुर : बर्नपुर सोशल वेलफेयर वोलेन्टरी ब्लड डोनर्स का स्थापना दिवस समारोह अनेषा मैदान में गुरुवार को आयोजित हुआ. पूर्व उपमेयर अमरनाथ चटर्जी, महावीर मंदिर कमेटी के अरूण शर्मा, पूर्व विधायक अमिताभ मुखर्जी, सिख वेलफेयर सोसायटी के सुरजीत सिंह मक्क ड़, तृणमूल नेता प्रबोध राय, उत्पल सेन, लखन ठाकुर, अमित सेन, बीएमएस के रामहिलिस राय, […]

बर्नपुर : बर्नपुर सोशल वेलफेयर वोलेन्टरी ब्लड डोनर्स का स्थापना दिवस समारोह अनेषा मैदान में गुरुवार को आयोजित हुआ. पूर्व उपमेयर अमरनाथ चटर्जी, महावीर मंदिर कमेटी के अरूण शर्मा, पूर्व विधायक अमिताभ मुखर्जी, सिख वेलफेयर सोसायटी के सुरजीत सिंह मक्क ड़, तृणमूल नेता प्रबोध राय, उत्पल सेन, लखन ठाकुर, अमित सेन, बीएमएस के रामहिलिस राय, इंटक के जसवंत सिंह, एचएमएस के मुमताज अहमद, संस्था के अध्यक्ष डॉ वीवी गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ ओमियो बनर्जी, प्रबीर धर, तनुश्री धर, आशीष मुखर्जी, प्रियंका धर, तरनीमा सर्केल आदि उपस्थित थे.
उद्घाटन पूर्व उपमेयर श्री चटर्जी ने दीप प्रज्जवलित कर किया.पूर्व उपमेयर श्री चटर्जी ने रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये संस्था व विशेषकर श्री धर की खुले मन से प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि लोगों में रक्तदान के प्रति फैले भ्रम को दूर कर.
जिले में रक्तदान को आंदोलन के रूप में बदल दिया. जबकि उनके सहयोग से रक्त की कमी से जूझ रहे लोगों की जान बची है. उन्होंने कहा कि सामाजिक सेवा में श्री धर का नाम स्वíणम अक्षरों में लिखा जायेगा. इस अवसर पर रक्तदान आंदोलन के प्रणोता श्री धर ने रक्तदान आंदोलन को तेज कर युवाओं को आंदोलन से जुड़ने की अपील की.
रक्तदान आंदोलन से जुड़कर रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली 29 संस्थाओं तथा आपातकालिन स्थितियों में रक्तदान करने वाले 12 रक्तदाताओं को कार्ल लैंडस्टायनर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. रक्तदान शिविर में 62 लोगों ने रक्तदान किया. जिसमें 42 यूनिट रक्त आसनसोल जिला अस्पताल तथा 20 यूनिट रक्त बर्नपुर अस्पताल के ब्लड बैंक को सौंपा गया. समापन गुरुवार की संध्या रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें