Advertisement
हॉकरों के खिलाफ चल रहा अभियान बंद हो
आसनसोल : विभिन्न संसदीय क्षेत्रों में रेलवे से जुड़ी समस्याओं को केंद्र कर गिरिडीह के भाजपा सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय तथा आसनसोल के सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो के प्रतिनिधि निर्मल कर्मकार ने मंडल रेल प्रबंधक एनके सचान के साथ शुक्रवार को बैठक की. सीनियर डीसीएम ए उपाध्याय, सीनियर डीओएम एके मिश्र, सीनियर […]
आसनसोल : विभिन्न संसदीय क्षेत्रों में रेलवे से जुड़ी समस्याओं को केंद्र कर गिरिडीह के भाजपा सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय तथा आसनसोल के सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो के प्रतिनिधि निर्मल कर्मकार ने मंडल रेल प्रबंधक एनके सचान के साथ शुक्रवार को बैठक की.
सीनियर डीसीएम ए उपाध्याय, सीनियर डीओएम एके मिश्र, सीनियर डीएससी पीके गुप्ता, सीनियर डीइएन (टू) एमके मीणा, सीनियर डीइइ (जी- टू) एमके मीणा आदि उपस्थित थे. मंडल रेल प्रबंधक श्री सचान ने इन समस्याओं के समाधान की दिशा में पहल करने का आश्वासन दिया.
बैठक के बाद सांसद श्री पांडे ने बताया कि मधुपुर-गिरिडीह रूट में कई समस्याएं है. कुछ समस्याओं की ओर डीआरएम श्री सचान का ध्यान आकृष्ट किया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए सिजुआ में हॉल्ट का निर्माण करना, गिरिडीह में सोलर सिस्टम विकसित करना, गिरिडीह स्टेशन का सौंदर्यीकरण करना तथा गिरिडीह में एक पार्क बनाना शामिल है. उन्होंने कहा कि हावड़ा से जसीडीह के बीच चलनेवाली ट्रेन को गिरिडीह तक चलाने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी.
सांसद प्रतिनिधि श्री कर्मकार ने बताया कि आसनसोल रेल मंडल में कई समस्याएं है, जिनका शीघ्र समाधान अनिवार्य हैं.
आसनसोल रेल मंडल में हॉकरों के खिलाफ चल रहे अभियान को बंद करना चाहिए. दशकों से हजारों हॉकर रेलवे में हॉकरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. आसनसोल सहित विभिन्न स्टेशनों के बाहर खाली पड़ी जमीन पर दुकानें बना कर इन हॉकरों को पुनर्वासित किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि आसनसोल स्टेशन पर शीघ्र ही स्केलेटर की व्यवस्था की जाये. बराचक स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर खोलने, उसके प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाने, जामुड़िया के नंदीगांव श्मशान जाने के लिए मानवविहीन रेल फाटक पर कर्मचारी की नियुक्ति करने, उसके नीचे से पुल बनाये जाने, तपसी रेल गेट के पास ओवर ब्रिज बनाने, बाराबनी में रेलवे गेट के समीप हो रही परेशानियों के मद्दे नजर बे ब्रिज वहां से हटाने, जामुड़िया सस्टेशन परिसर में लाइटिंग की व्यवस्था में सुधार करने, रात में विधान एक्सप्रेस के बाद रात में जसीडीह तक ट्रेन चलान, देवघर-कोलकाता सवारी गाड़ी को नियमित समय पर चलाने, आसनसोल से दिल्ली और पुणो के लिए नयी ट्रेन चलाने, रूपनारायणपुर स्टेशन पर पानी की व्यवस्था करने, हॉटन रोड में वर्षो से बंद पड़े रेलवे कैंटिन को फिर से चालू करने, रानीगंज के समीप बंद पड़े चेलोद रेलवे हॉल्ट को फिर से चालू करने, आसनसोल लोको टैंक की सफाई करने, रेलवे स्कूलों का और विकास करने की मांग डीआरएम से की गयी है. डीआरएम श्री सचान ने उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement