आसनसोल : 18 फरवरी से होने वाली पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा में इस बार रेगुलर टीचरों के अलावा पारा टीचर भी परीक्षा ड्यूटी में हिस्सा लेंगे.
वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने राज्य के सभी जिलों के स्कूल इंस्पेक्टर को निर्देश दिया है कि राज्य के सभी रेगुलर टीचरों के अलावा सभी पारा टीचरों की नियुक्ति माध्यमिक परीक्षा ड्यूटी दी जायेगी. परीक्षा से संबंधित सभी अधिकारियों को इस बात की लिखित जानकारी दी गयी है.