10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूड़ेदान की जगह पर हुआ लोगों का कब्जा, निगम खामोश

कूड़ेदान नहीं रहने से लोग कूड़ा खुले में फेंकने को मजबूर नहीं होती है इलाके की सफाई, महीने में एक बार आते हैं सफाई कर्मी आसनसोल : नगर निगम (ननि)के वार्ड संख्या 78 बर्नपुर टाऊन इलाके में ननि के कूड़ेदान के जगहों पर स्थानीय लोगों ने कब्जा कर बना डाला है दुकान. कचड़ा फेंकने की […]

कूड़ेदान नहीं रहने से लोग कूड़ा खुले में फेंकने को मजबूर

नहीं होती है इलाके की सफाई, महीने में एक बार आते हैं सफाई कर्मी

आसनसोल : नगर निगम (ननि)के वार्ड संख्या 78 बर्नपुर टाऊन इलाके में ननि के कूड़ेदान के जगहों पर स्थानीय लोगों ने कब्जा कर बना डाला है दुकान. कचड़ा फेंकने की सही जगह न मिलने से शहर में लोग जिधर चाहे उधर कचड़ा डाल देते है. ननि और सेल आईएसपी की नगर सेवा विभाग के बीच सफाई को लेकर बनी असमंजस की स्थिति से कोई भी सफाई नहीं करता.

दोनों के बीच पहले आप- पहले आप वाली स्थिति बनी हुई है. जिसके कारण इलाके में गंदगी को लेकर लोगों की समस्या चरम पर है. ननि के गाइडलाईन के अनुसार शहर में नियमित सफाई करने का प्रावधान है. सच्चाई यह है कि 15 हजार आवादी वाले इस वार्ड में ननि के सिर्फ 12 सफाई कर्मी ही हैं. सफाई कर्मी बमुश्किल महीना में एक ही दिन पहुंच पाते हैं. ऐसे में सफाई व्यवस्था का सहज ही अंदाज लगाया जा सकता है.

आंखों देखी

वार्ड 78 में बर्नपुर टाउन, स्टेशन रोड, मिनी मार्केट, डेली मार्केट, त्रिवेणी मोड़, एबी टाईप इलाके जगह-जगह कूड़ा जमा है. नलियां जाम पड़ी हुई है. स्थानीय लोग नियमित वार्ड पार्षद सह सेनेटरी विभाग के अधिकारियो के साथ संपर्क करते है. लेकिन सफाई को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

नगर निगम के स्तर से महीने में एक या दो बार ही सफाई का कार्य किया जाता हैं. कूड़ेदान को तोड़कर उस जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर दुकान व मकान बनाया गया है. जिसके कारण कचरा फैकने की जगह नहीं मिलने के कारण लोग कूड़ा इधर उधर फेंक देते हैं. जिसपर आवारा पशुओं का चारागाह बन गया है.

नगर निगम की गाइडलाइन :

नगर निगम की ओर से जारी निर्देशों में बोरो कार्यालयों को सफाई संबंधी विशेष दिशा निर्देश जारी किया गया है. जिसके तहत निगम के प्रत्येक वार्ड में प्रतिदिन सफाई करवाया जाना शामिल है.15 दिनों के अंतराल पर इलाकों में कीटनाशकों एवं फॉगिंग मशीन से धुंवे का छिड़काव, 15 दिनों या जरूरत के अनुरूप इलाके के जंगलों और झाड़ियों की कटाई की जानी, विशेष आयोजनों या स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर इलाकों में ब्लिचिंग पावडर का छिड़काव किया जाना, इलाके में किसी बड़े बिमारी या संक्रमण की स्थिति में भी विशेष सफाई किये जाने के तुरंत बाद ब्लिचिंग पावडर का छिड़काव किया शामिल है.

नागरिकों का क्या है कहना :

बैंक रोड स्थित सर्वेंट क्वाटर निवासी रानी केवड़ा ने बताया कि नगर निगम तथा टाउन विभाग के द्वारा सफाई कार्य नहीं होने के कारण ड्रेन में कूड़ा जाम हो जाता हैं. इससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

सर्वेंट क्वाटर निवासी दुलाली बाउरी ने कहा कि नगर निगम के स्तर से आंगन को पक्का बनाया गया था. बर्नपुर टाउन में सफाई का दायित्व नगर सेवा विभाग का है. इसके कारण नगर निगम के तरफ से उपेक्षा की जाती है.

बैक मोड़ निवासी प्रतिमा घोष ने बताया कि पूरे इलाके में ड्रेन की सफाई ठीक ढंग से नहीं होने के कारण मच्छरजनित बीमिरयों के संक्रमण का खतरा बना रहता है.

पुर्णिमा बाउरी ने बताया कि नगर निगम द्वारा सफाइ का कार्य नहीं किया जाता हैं. क्वाटर के सामने से ड्रेन गुजरता है. जिसमें मच्छर पनपते रहते हैं. लेकिन सफाई का कार्य ढंग से नहीं होने के कारण आये दिन लोग मच्छजनित बीमारियो के शिकार हो रहे हैं.

स्टेशन रोड़ एले मार्केट निवासी हरिपद साहा ने कहा कि इस इलाके में एक भी कूड़दान नहीं है. गंदगी फेंकने की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. महीने में एक ही बार ही सफाई कर्मी आते है. ड्रेन तथा सड़क की सफाई नाम मात्र का होता हैं.

बैधनाथ दास ने कहा कि इस इलाके में कूड़ेदान नहीं है. लोगो को कूड़ा फेंकने समस्या होती है. नगर निगम द्वारा एले मार्केट 55 नंबर के पीछे एक दशकों पुराना कूड़ेदान था. उसे बजरंग पटवारी के पुत्र नितिन पटवारी ने अतिक्रमण कर टीन से धेरकर अपने घर के प्रांगण में कर दिया है. इससे इलाके के लोगो को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें