22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

85 वर्षीय मालती ठाकुर ने छठ पूजा का 50वां वर्ष किया पूरा

बेटे के जन्म के बाद से ही करती हैं छठ 50 वर्षों से लगातार 24 कोशी भरकर करती हैं पूजा रूपनारायणपुर : सालानपुर प्रखंड के उत्तररामपुर जीतपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत प्रांतपल्ली इलाके की निवासी 85 वर्षीय मालती ठाकुर ने 50 वें वर्ष छठ पूजा की उपासना की. श्रीमती ठाकुर ने बताया कि आस्था उनका एकमात्र […]

बेटे के जन्म के बाद से ही करती हैं छठ

50 वर्षों से लगातार 24 कोशी भरकर करती हैं पूजा

रूपनारायणपुर : सालानपुर प्रखंड के उत्तररामपुर जीतपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत प्रांतपल्ली इलाके की निवासी 85 वर्षीय मालती ठाकुर ने 50 वें वर्ष छठ पूजा की उपासना की. श्रीमती ठाकुर ने बताया कि आस्था उनका एकमात्र पुत्र 50 वर्ष का है. छठ मईया की कृपा के ही उसका जन्म हुआ था. उसके बाद से वह नियमित छठ पूजा करती हैं और 50 वर्षों से 24 कोशी भर रही है. वह दोनों छठ करती है. उन्होंने कहा कि मईया की कृपा से ही वह यह पूजा कर पा रही हैं. जब तक जीवित रहेगी,छठ करती रहेंगी.

चलने में परेशानी होने के कारण वह घर के कुआं पर ही पिछले दो वर्षों से छठ कर रही है.शनिवार को प्रथम अर्घ के दिन उन्हें देखने और उनकी पूजा में शामिल होने के लिए स्थानीय सभी लोग उपस्थित हुए. विधिवत कोशी भर कर श्रद्धा के साथ सभी ने पूजा अर्चना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें