बांकुड़ा : सदर थाना अंतर्गत कमलाडांगा इलाके में सामुहिक बलात्कार की पीड़िता के पति को आरोपी लगातार धमकी दे रहे हैं. इसकी शिकायत पीड़िता के पति ने सदर थाने में दर्ज कराई है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपियो के घर के बाहर प्रदर्शन भी किया तथा आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई.
उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को सदर थाना अंतर्गत कमलाडांगा की निवासी तथा मानसिक रोगी विवाहिता पैदल अपने मायके जा रही थी. कुछ लोगों ने सुनसान इलाके में उसे ले जाकर सामुहिक बलात्कार किया. पति ने जब उसकी तलाश की तो पत्नी को बरामद किया.
पति ने बांकुड़ा महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ के बाद चार और लोगो को गिरफ्तार किया गया था. थाना में पीड़िता के परिजनों ने धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई तथा सुरक्षा की मांग की.