आसनसोल : विगत 26 वर्ष पहले लापता चित्तरंजन निवासी तापस घोष को उसकी बेटी ने गुरुवार को आसनसोल स्टेशन के टिकट काउंटर के निकट पाया. बिछड़े पिता को पाकर बेटी की खुशी का ठिकाना न रहा. उसने इसके लिए भगवान के प्रति आभार प्रकट किया. बेटी ने कहा कि उसकी मां ने कहा था कि 26 वर्ष पहले चित्तरंजन से उनके पिता तापस घोष रहस्यमय ढंग से गायब हो गये थे.
परिजनों और सभी संभावित स्थानों पर तलाशी के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं लगा. गुरुवार को बेटी अपने पति के साथ ससुराल दुर्गापुर जाने के लिए टिकट काउंटर के पास टिकट कटाने पहुंची. वहां अपने पिता के चेहरे से मिलते एक मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को देख कर वह उसके करीब पहुंची और ध्यान से देखने पर उसे अपने खोये पिता की तस्वीर से उस व्यक्ति का चेहरा मिलता जुलता पाया.
उसने इसकी सूचना अपनी मां और घर के दूसरे परिजनों को दी और उसका फोटो मोबाइल से ले कर भेजा. मां ने भी उस व्यक्ति की पुष्टि अपने खोये पति के तौर पर किये जाने के बाद बेटी और दामाद उसे अपने संग ले गये.