10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुल्टी विस में औसत से कम मतदान

वर्ष 2014 में भाजपा को मिली थी 40 हजार मतों की लीड चूनागढ़ी में वोटरों के बहिष्कार के कारण तीन फीसदी मतदान आसनसोल : वर्ष 2014 में हुए संसदीय चुनाव में आसनसोल संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सात विधानसभाओं में भाजपा के सबसे मजबूत गढ़ के रूप में उभरे कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में इस बार संसदीय क्षेत्र […]

वर्ष 2014 में भाजपा को मिली थी 40 हजार मतों की लीड

चूनागढ़ी में वोटरों के बहिष्कार के कारण तीन फीसदी मतदान
आसनसोल : वर्ष 2014 में हुए संसदीय चुनाव में आसनसोल संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सात विधानसभाओं में भाजपा के सबसे मजबूत गढ़ के रूप में उभरे कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में इस बार संसदीय क्षेत्र के औसत मतदान 76.62 प्रतिशत से 1.73 प्रतिशत कम हुआ.
वर्ष 2014 में यहां 75.13 प्रतिशत के मुकाबले भी 0.24 प्रतिशत लोगों ने कम मतदान किया. कुल्टी में इस बार 74.89 प्रतिशत मतदान हुआ, जो संसदीय क्षेत्र में सातों विधानसभा में सबसे कम है.इस विधानसभा क्षेत्र के 262 बूथों में से सिर्फ एक चलबलपुर फ्री प्राइमरी स्कूल रूम दो बूथ संख्या 14 में 90.61 प्रतिशत मतदान हुआ. 83 बूथों पर 80 से 90 प्रतिशत के बीच, 132 बूथों पर 70 से 80 प्रतिशत के बीच, 60 बूथों पर 60 से 70 प्रतिशत के बीच, पांच बूथों पर 50 से 60 प्रतिशत के बीच और एक बूथ पर 03.82 प्रतिशत मतदान हुआ.
चुनागढ़ी फ्री प्राइमरी स्कूल रूम संख्या एक में कुल मतदाता 681 में से 19 पुरुष तथा नौ महिला कुल 26 ने मतदान किया. सनद रहे कि बुनियादी सुविधा उपलब्ध नहीं रहने के कारण इस बूथ के मतदाताओं ने मतदान बहिष्कार की घोषणा कर रखी थी. पांच बूथों पर औसत मतदान 74.89 प्रतिशत से 15 प्रतिशत अधिक और एक बूथ पर 15 प्रतिशत से कम मतदान हुआ. 14 बूथों पर पुरुषों के अपेक्षा महिलाओं ने अधिक मतदान किया. पुरुष मतदाताओं ने 76.41 प्रतिशत तथा महिलाओं ने 73.19 प्रतिशत की दर से मतदान किया.
14 बूथों पर महिलाओं की भागीदारी अधिक
कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में 19 बूथों पर पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने अधिक मतदान किया. केंदुआपाड़ा कम्यूनिटी सेंटर रूम एक के बूथ में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों की तुलना में अधिक थी. यहां कुल मतदाता 1317 में 369 पुरुष तथा 477 महिलाओं ने मतदान किया. इसके साथ ही बूथ संख्या 23 में 320 पुरुष तथा 321 महिला, बूथ संख्या 30 में 303 पुरुष तथा 326 महिला, बूथ संख्या 56 में 450 पुरुष तथा 465 महिला, बूथ संख्या 62 में 455 पुरुष तथा 468 महिला, बूथ संख्या 81 में 173 पुरुष तथा 188 महिला, बूथ संख्या 97 में 455 पुरुष तथा 456 महिला, बूथ संख्या 110 में 324 पुरुष तथा 363 महिला, बूथ संख्या 111 में 320 पुरुष तथा 333 महिला, बूथ संख्या 144 में 394 पुरुष तथा 405 महिला, बूथ संख्या 226 में 338 पुरुष तथा 341 महिला, बूथ संख्या 235 में 298 पुरुष तथा 323 महिला, बूथ संख्या 247 में 209 पुरुष तथा 228 महिला और बूथ संख्या 248 में 322 पुरुष तथा 335 महिलाओं ने मतदान किया.
सिर्फ एक बूथ पर 90 प्रतिशत से अधिक
भाजपा के गढ़ के रूप में चिन्हित कुल्टी विधानसभा में सिर्फ एक बूथ पर 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. बूथ संख्या 14 में कुल मतदाता 948 में 460 पुरुष और 399 महिलाओं ने मतदान किया है. चुनाव के दिन मतदान समाप्त होते ही माकपा ने 81 बूथों पर पुनर्मतदान की जो सूची जिला चुनाव अधिकारी सह अन्य अधिकारी को भेजी थी, उसमें कुल्टी विधानसभा का कोई भी बूथ शामिल नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें