Advertisement
खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुरः ट्रक और बस की टक्कर में सात की मौत, 30 घायल
खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत शालबनी व चंद्रकोणा टाउन थाना क्षेत्र में बुधवार को ट्रक और बस के बीच टक्कर में सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि 30 अन्य घायल हो गये. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायलों को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल […]
खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत शालबनी व चंद्रकोणा टाउन थाना क्षेत्र में बुधवार को ट्रक और बस के बीच टक्कर में सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि 30 अन्य घायल हो गये. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायलों को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 7.30 बजे खड़गपुर-तारकेश्वर रूट की बस चंद्रकोणा टाउन थाना क्षेत्र के जयंतीपुर स्थित राजपथ संख्या चार से गुजर रही थी. तभी खजूरडांगा के पास घुमाव पर बस की टक्कर सामने से आ रहे ट्रक से हो गयी. बस में सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गयी. हादसे की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद बस व ट्रक के चालकों की मौत मौके पर ही हो गयी. बस में सवार तीन यात्रियों ने भी घटनास्थल पर दम तोड़ दिया, जबकि दो यात्रियों की मौत मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई. हादसे में करीब 30 लोग घायल हो गये. कुल सात लोगों की मौत हो गयी.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया. दूसरी ओर बुधवार को ही शालबनी में पेट्रोल पंप से तेल भरा कर निकल रही मारुति वैन की टक्कर सड़क से गुजर रही टाटा इंडिगो से हो गयी. हादसे में मारुति में सवार छह और इंडिगो के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस हादसे के घायलों को भी मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने कहा कि यात्री बस हादसे में मौत की सूचना मिली है. इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement