20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की सात सीटों पर संसदीय चुनाव लड़ने की तैयारी में तृणमूल, धनबाद, गिरिडीह, रांची, दुमका बने हैं खास

आसनसोल : वर्ष 2019 में होनेवाले संसदीय चुनाव में मजबूत हस्तक्षेप तथा पार्टी को राष्ट्रीय स्तर की पार्टी स्थापित करने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने झारखंड के कुल 14 संसदीय सीटों में से सात सीटों परप्रत्याशी खड़ा करने की तैयारी शुरू कर दी है. इनमें से अधिसंख्य पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती हैं तथा पार्टी को […]

आसनसोल : वर्ष 2019 में होनेवाले संसदीय चुनाव में मजबूत हस्तक्षेप तथा पार्टी को राष्ट्रीय स्तर की पार्टी स्थापित करने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने झारखंड के कुल 14 संसदीय सीटों में से सात सीटों परप्रत्याशी खड़ा करने की तैयारी शुरू कर दी है. इनमें से अधिसंख्य पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती हैं तथा पार्टी को लगता है कि राज्य सरकार के बेहतर प्रदर्शन का लाभ इन सीटों पर पार्टी क मिल सकता है.
सनद रहे कि बीते 16 नवंबर को कोलकाता में हुई पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झारखंड के लिए तीन कद्दावर नेताओं को दायित्व सौंपा हैं, जिनमें पीडब्ल्यू सह संस्कृति व युवा कल्याण मंत्री अरूप विश्वास, श्रम, विधि-न्याय सह पीएचइडी मंत्री मलय घटक तथा आसनसोल के मेयर सह विधायक जितेन्द्र तिवारी शामिल है.
पार्टी ने पिछले संसदीय चुनाव में भी चुनाव लड़ा था तथा कई सीटों पर उसने बेहतर प्रदर्शन भी किया था. इसके बाद विधानसभा चुनाव में भी उसने शिरकत की थी तथा पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की भारत सामंतक पार्टी तथा इनोस एक्का की झारखंड विकास पार्टी के साथ गंठबंधन भी बनाया था. कई सीटों पर तृणमूल ने अपने प्रत्याशी दिये थे.
वर्ष 2019 के संसदीय चुनाव में पार्टी राजमहल, दुमका, धनबाद, गोड्डा, गिरिडीह, रांची तथा हजारीबाग संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी देने पर गंभीरता से कार्य कर रही है. इनमें से राजमहक को छोड़ कर अन्य सभी सीटों पर पिछली बार भी उसने प्रत्याशी खड़े किये थे.
इनमें से राजमहल तथा दुमका से झामुमो को तथा अन्य पांच पर भाजपा के प्रत्याशी जीते हुए है.
रांची से वर्ष 2014 में पार्टी प्रत्याशी बंधू तिर्की रहे थे. उन्हें 46, 126 मत मिले थे तथा वे पांचवें स्थान पर रहे थे. दुमका से पार्टी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन थे. उन्हें 6,284 मत मिले तए तथा उनका नौवां स्थान था. धनबाद से कांग्रेस के पूर्व सांसद तथा इंटक नेता चन्द्रशेखर दूबे उर्फ ददई दूबे ने चुनाव लड़ा था तथा उन्हें 29,937 मत मिले थे. वे पांचवें स्थान पर रहे थे.
इसी तरह गोड्डा संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी दामोदर सिंह थे तथा उन्हें 28,246 मत मिले थे. प्रत्याशियों के रेस में वे चौथे स्थान पर थे. गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से तृणमूल प्रत्याशी आशुतोष वर्मा ने चुनाव लड़ा था. उन्होंने 11,355 मत हासिल किये थे तथा सातवें स्थान पर रहे थे. हजारीबाग में पार्टी प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह को 8,360 मत मिले थे तथा वे आठवें स्थान पर रहे थे.
इसके साथ ही पार्टी ने पलामू संसदीय क्षेत्र से भी चुनाव लड़ा था. वहां से पार्टी प्रत्याशी कामेशअवर बैठा थे. पार्टी के अपेक्षा है कि इस चुनाव में भी पार्टी का और बेहतर प्रदर्शन होगा. यह अलग बात है कि इस बार झारखंड में एनडीए तथा यूपीए के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें