19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर घोष मार्केट मछली पट्टी में लगी आग, आधा दर्जन से अधिक दुकानें जलीं, समय रहते पाया काबू

दुर्गापुर : दुर्गापुर. बेनाचिती स्थित घोष मार्केट की मछ्ली पट्टी इलाके के पीछे बने बाजार में गुरुवार की रात आग लग गई. आधा दर्जन दुकानें जल गईं. घटना के बाद हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगो और दमकल विभाग के कर्मियों ने जल्द ही इस पर काबू पा लिया. दुकानों में लगे मीटर बॉक्स सहित हजारों […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर. बेनाचिती स्थित घोष मार्केट की मछ्ली पट्टी इलाके के पीछे बने बाजार में गुरुवार की रात आग लग गई. आधा दर्जन दुकानें जल गईं. घटना के बाद हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगो और दमकल विभाग के कर्मियों ने जल्द ही इस पर काबू पा लिया. दुकानों में लगे मीटर बॉक्स सहित हजारों रुपये मूल्य के सामान जल गये. दुकानों के पीछे स्थित आलू प्याज की दुकान भी जल गईं.
स्थानीय लोगो ने दुकान से धुआं निकलते देखा. उन्होंने अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश की तथा दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. दमकल विभाग के दो इंजन मौके पर पहुंचे और एक घंटे की मशशक्त के बाद आग पर काबू पा लिया. सपन गोराई, शंभू धीवर, पारस नाथ महतो तथा शमसूल की दुकान पूरी तरह से जल गई. आलू-प्याज विक्रेता अरुण साव और जयदीप साव की दुकान भी आग कीचपेट में आगईं.
दमकल विभाग के कर्मियों ने आग का कारण शॉट सर्किट होना बताया. दुर्गापुर दो नंबर बोरो चेयरमैन रमा प्रसाद हलदार, पूर्व पार्षद विदुत मंङल प्रांतिका फांड़ी तथा फरीदपुर फांड़ी पुलिस के अधिकारी मौजूद थे. घोष मार्केट शहर दुर्गापुर के सबसे बड़ी और पुरानी सब्जी मंडी है. सब्जी से लेकर फल, फूल और मछ्ली, मांस आदि की बिक्री की जाती है. कुछ महीने पहले ही इसी मछ्ली पट्टी मे स्थित प्लास्टिक के गोदाम मे आग लगी थी. उस दौरान भी शार्ट सर्किट ही कारण बताया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें