10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आद्रा के सब्जी बाजारों में धड़ल्ले से हो रहा सब्जियों को रंगने का कार्य, व्यवसायी समेत तीन को रंगे हाथ पकड़ा

पुरूलिया : पुरूलिया जिला इनफोर्समेंट ब्रांच तथा आद्रा थाना ने अभियान चलाकर रेल शहर आद्रा के एक सब्जी बाजार में सब्जी को कृत्रिम रंग से रंगते व्यावसायी कार्तिक साहू तथा उनके दो कर्मचारी बाबू बाउरी एवं सुमंत तंतु को रंगे हाथ पकड़ लिया. पुलिस ने डेढ़ क्विंटल परवल जब्त कर लिया. घटना के बाद बाजार […]

पुरूलिया : पुरूलिया जिला इनफोर्समेंट ब्रांच तथा आद्रा थाना ने अभियान चलाकर रेल शहर आद्रा के एक सब्जी बाजार में सब्जी को कृत्रिम रंग से रंगते व्यावसायी कार्तिक साहू तथा उनके दो कर्मचारी बाबू बाउरी एवं सुमंत तंतु को रंगे हाथ पकड़ लिया. पुलिस ने डेढ़ क्विंटल परवल जब्त कर लिया. घटना के बाद बाजार के व्यवसायियों में हड़कंप मच गया.
पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. इस गोरखधंधे से जुड़े अन्य व्यवसायियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. रघुनाथपुर अनुमंडल अधिकारी आकांक्षा भास्कर ने बताया कि कुछ दिन से रेल शहर आद्रा के सब्जी बाजारों में सब्जी को हानिकारक रंगों से रंगने की लगातार शिकायतें आ रही थीं. इस संबंध में एनफोर्समेंट ब्रांच को जानकारी दी गयी थी.
मंगलवार को एनफोर्समेंट ब्रांच का एक अधिकारी ग्राहक बनकर सब्जी बाजार पहुंचा और परवल को रंगते व्यापारी कार्तिक साहू तथा उनके दो कर्मियों को दबोच लिया. इस दौरान आद्रा थाना पुलिस भी एनफोर्समेंट ब्रांच के साथ थी. अनुमंडल अधिकारी ने कहा कि अनुमंडल अधीन किसी भी बाजार में मुनाफा कमाने के चक्कर में व्यापारी ग्राहकों की आंखों में धूल झोंक रहे हैं तो लोग इसकी जानकारी प्रशासन को दें. फल, मिठाई व्यापारी भी हानिकारक रंगों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. ग्राहक प्रशासन के इस कार्य से काफी खुश नजर आये. ग्राहकों का कहना है इस तरह के हानिकारक रंग बीमार कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन के इस कार्य की हमलोग सराहना करते हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सब्जियों में हानिकारक रंग मिलाने के गोरखधंधे में कई अन्य व्यापारी भी जुड़े हुये हैं. तीन लोगों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. उम्मीद है कि गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बुधवार इन तीनों को रघुनाथपुर अनुमंडल अदालत में पेश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें