रानीगंज : रानीगंज माकपा जोनल कमेटी ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार की शाम को रानीगंज के तार बांग्ला में जुलूस निकाला. इलाके की परिक्रमा करते हुये जुलूस रानीगंज थाना पहुंचा और वहां सभा में तब्दील हो गया. बाद में माकपाइयों ने रानीगंज थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा.
इस दौरान रानीगंज के विधायक रूनु दत्त, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनूप मित्रा, किशोर घटक, सुप्रियो राय, सुनील खंडेलवाल, कृष्णा दास गुप्ता सहित काफी संख्या में माकपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभा को संबोधित करते हुये रानीगंज के विधायक रूनू दत्त ने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण रानीगंज में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है.
वे लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. एक के बाद एक ठगी की घटनाएं हो रही हैं. इससे इलाकावासियों में दहशत हैं. असामाजिक तत्वों की सक्रियता बढ़ती जा रही है. पश्चिम बंगाल का सबसे प्रमुख त्योहार दुर्गापूजा शुरू हो गयी है. दुर्गापूजा में ट्रैफिक की समुचित व्यवस्था होनी चाहिये.
रानीगंज में जाम की समस्या के निदान, रानीगंज के रानीसर से लेकर गिरजापाड़ा तक जाने वाली बाइपास सड़क को अविलंब चालू कराने की मांग की गयी है. दुर्गापूजा के दौरान लोडशेडिंग की समस्या खत्म करने की भी मांग की गयी है. उन्होंने बताया कि रानीगंज थाना प्रभारी ने ज्ञापन स्वीकार करते हुये इसे अपने स्तर से विभागीय अधिकारी को सौंपने का आश्वासन दिया.