Advertisement
रथयात्रा के दौरान मारपीट
बांकुड़ा : बांकुडा शहर के छोटे रथ के रूप में चर्चित श्यामसुंदर रथ कमेटी की रथयात्रा के अंतिम चरण में दो समूहों के बीच हुए मामूली विवाद में जम कर पथराव हुआ. स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मियों ने लाठी चार्ज किया. पथराव में इंस्पेक्टर समेत चार पुलिस कर्मी तथा पुलिस लाठी चार्ज में […]
बांकुड़ा : बांकुडा शहर के छोटे रथ के रूप में चर्चित श्यामसुंदर रथ कमेटी की रथयात्रा के अंतिम चरण में दो समूहों के बीच हुए मामूली विवाद में जम कर पथराव हुआ. स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मियों ने लाठी चार्ज किया. पथराव में इंस्पेक्टर समेत चार पुलिस कर्मी तथा पुलिस लाठी चार्ज में कई निवासी घायल गो गये.गंभीर चोट लगने के बाद एक पुलिसकर्मी को कोलकाता रेफर किया गया.
पुलिस के अनुसार रात के बारह बजे श्यामसुंदर रथ केंवटपाड़ा इलाके से गुजर रही थी. उस दौरान केंवटपाड़ा इलाके में दो समूहों के बीच विवाद शुरू हो गया. कुछ ही देर बाद दोनों प7 में मारपीट शुरू हो गई. स्थिति नियंत्रित करने गये पुलिसकर्मियों पर स्थानीय निवासियों ने पथराव शुरू कर दिया. जिसमें इंस्पेक्टर राज हाजरा, होमगार्ड भागीरथ महकतो सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये.
पुलिस ने स्थिति नियंत्रण के लिए लाठी चार्ज किया. पुलिस अधीक्षक सुखेंदु हीरा ने कहा कि दो समूहों के बीच म्यूजिक सिस्टम को लेकर विवाद हुआ था. झमेले में पांच पुलिस कर्मी घायल हुए है. प्राथमिकी दर्ज की गयी है. स्थिति नियंत्रण में है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement