20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल में गुटबाजी को लेकर ममता हुईं सख्त

कूचबिहार/ दिनहाटा : उत्तर बंगाल के दौरे पर आयीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कूचबिहार के भारत-बांग्लादेश सीमा से लगे इलाके चेंगड़ाबांधा में कई सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन किया और प्रशासनिक बैठक की. चेंगड़ाबांधा बस टर्मिनस में जिले की प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने दिनहाटा में पिछले कुछ महीनों से चल रही अशांति […]

कूचबिहार/ दिनहाटा : उत्तर बंगाल के दौरे पर आयीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कूचबिहार के भारत-बांग्लादेश सीमा से लगे इलाके चेंगड़ाबांधा में कई सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन किया और प्रशासनिक बैठक की. चेंगड़ाबांधा बस टर्मिनस में जिले की प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने दिनहाटा में पिछले कुछ महीनों से चल रही अशांति के खिलाफ कड़ा संदेश दिया. उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव के पहले से ही कूचबिहार जिले का दिनहाटा इलाका तृणमूल के दो गुटों के बीच टकराव के चलते-चलते रह-रह कर सुलग उठता है.
उन्होंने दिनहाटा की कानून-व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस-प्रशासन को सख्त चेतावनी दी. दिनहाटा के एसडपीओ उमेशजी खंडवाल को खास तौर पर चेताया. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘दिनहाटा में कुछ दुष्ट लोग हैं. जो हर समय दुष्टता पर उतारू रहते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाये जाने की जरूरत है.’ दिनहाटा की कानून-व्यवस्था को लेकर उन्होंने विधायक उदयन गुहा के साथ भी चर्चा की.
प्रशासनिक बैठक से पहले ममता बनर्जी ने एक सभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आपसी भेदभाव मिटाकर एकजुट होकर चलने की अपील की. छींटमहलवासियों से किसी के बहकावे नहीं आने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन लोगों के लिए विकास कार्य चल रहा है और आगे भी चलेगा. इसके लिए ही चेंगड़ाबांधा डेवलपमेंट कमेटी का गठन किया गया है. सभा मंच पर उपस्थित ग्रेटर नेता बंसीबदन बर्मन की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजवंशी बोर्ड बनाकर राजवंशियों के विकास के लिए कार्य हो रहे हैं. कामतापुरी अकादमी बनायी गयी है.
मुख्यमंत्री की प्रशासनिक बैठक में राज्य के मुख्य सचिव मलय कुमार दे, इलाके के मंत्री, सांसद व विधायक भी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने कूचबिहार के एमजेएन अस्पताल में एमआरआई मशीन का उद्घाटन किया. जिले के 24 ब्लॉकों के आंगनबाड़ी सेंटर, शीतलकुची में दमकल केंद्र, सिताई व माथाभांगा थाना के नये भवन, जिला नियंत्रित बाजार समिति के प्रशासनिक ‍भवन का भी उद्घाटन किया. साथ ही कूचबिहार 1 नंबर ब्लॉक के धलुआबाड़ी में स्वनिर्भर समूह के प्रशिक्षण व विपणन केंद्र समेत नौ योजनाओं का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने सभा के दौरान कन्याश्री, सबुजसाथी, बांग्ला आवास योजना के लाभार्थियों को साइकिल व चेक भी बांटे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें