Advertisement
बांकुड़ा : थाने में एसआइ ने की खुदकुशी
पारिवारिक अशांति के कारण अक्सर तनाव में रहते थे अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मार ली गोली बांकुड़ा : सालतोड़ा थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विश्वनाथ मंडल (47) ने ड्यूटी के दौरान ही सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गंगाजलघाटी के माधवपुर गांव के बाशिंदा विश्वनाथ के इस कदम से पुलिस महकमा […]
पारिवारिक अशांति के कारण अक्सर तनाव में रहते थे
अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मार ली गोली
बांकुड़ा : सालतोड़ा थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विश्वनाथ मंडल (47) ने ड्यूटी के दौरान ही सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गंगाजलघाटी के माधवपुर गांव के बाशिंदा विश्वनाथ के इस कदम से पुलिस महकमा सकते में है. बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के कारण ही उन्होंने आत्महत्या की है.
क्या है मामला :
थाना सूत्रों ने बताया कि विश्वनाथ गुरुवार की रात ड्यूटी ऑफिसर के तौर पर थाने में उपस्थित थे. सिपाही शिशिर माझी उनका सहयोग कर रहे थे. शिशिर बाहर ड्यूटी कर रहे थे, जबकि विश्वनाथ अपने कक्ष में थे. रात 11 बजे अचानक विश्वनाथ मंडल के कक्ष से गोली चलने की आवाज सुनाई दी.
शिशिर वहां पहुंचे, तो देखा कि पुलिस ऑफिसर विश्वनाथ खून से लथपथ फर्श पर पड़े हैं. उनकी सर्विस रिवाल्वर उनके सीने पर थी. सूचना आला अफसरों को दी गयी. गंभीर रूप से घायल विश्वनाथ मंडल को सालतोड़ा बीपीएचसी में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी मृतक की पत्नी, बेटे को देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार विश्वनाथ माधवपुर में मां, बाप, भाई और बहन के साथ रहते थे. बहन, भाई दृष्टिशक्ति प्राय: कमजोर हो गयी थी. इस कारण बूढ़े मां-बाप की देखभाल का जिम्मा पूरी तरह से इन्हीं पर था. बीच-बीच में पत्नी व घरवालों में विवाद होने लगा था. पारिवारिक कलह की वजह तथा बेटा संग्राम मंडल की पढ़ाई के लिए गंगाजलघाटी में घर बनाकर रहने लगे थे. बावजूद इसके कलह कम नहीं हो रही थी.
मां-बाप की देखभाल को लेकर पत्नी से अक्सर कहासुनी हो जाती थी. गुरुवार की रात भी पत्नी के साथ कहासुनी के बाद वह थाना ड्यूटी करने चले आये थे. उसके बाद मानसिक रूप से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या का कदम उठा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement