17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्ययनरत बेटे-बेटियों को मिलेगी कोल इंडिया छात्रवृत्ति

सांकतोड़िया : कोयला कर्मियों के अध्ययनरत पुत्र-पुत्रियों को ईसीएल के स्तर से कोल इंडिया छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी. प्रबंधन ने सभी कर्मियों से संपूर्ण जानकारी मांगना शुरू कर दिया है, ताकि सूचीबद्ध कर फंड को मंजूरी दी जा सके.प्रबंधन ने कंपनी के कर्मियों से आवेदन पत्र जमा करने के लिए सर्कुलर जारी किया है. इसके […]

सांकतोड़िया : कोयला कर्मियों के अध्ययनरत पुत्र-पुत्रियों को ईसीएल के स्तर से कोल इंडिया छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी. प्रबंधन ने सभी कर्मियों से संपूर्ण जानकारी मांगना शुरू कर दिया है, ताकि सूचीबद्ध कर फंड को मंजूरी दी जा सके.प्रबंधन ने कंपनी के कर्मियों से आवेदन पत्र जमा करने के लिए सर्कुलर जारी किया है.
इसके तहत अधिकारी व कर्मचारियों के अध्ययनरत बच्चों की जानकारी मांगी गई है. कंपनी मुख्यालय ने सभी एरिया को पत्र लिखकर कर्मियों से संपूर्ण ब्यौरा देने को कहा है. आवेदन पत्रों को कार्मिक प्रबंधक एवं वित्त प्रबंधक सत्यापित कर क्षेत्रीय महाप्रबंधक के माध्यम से नोटशीट बना कर भेजेंगे. इस योजना के तहत कक्षावार, श्रेणीवार तथा प्रतिशतवार सूची बनाने कहा गया है. आवेदन मिलने के बाद संपूर्ण जांच पड़ताल की जायेगी. तदुपरांत सूची कंपनी मुख्यालय भेजी जायेगी. जरूरत पड़ने पर कर्मचारी-अधिकारी छात्रवृत्ति संबंधित संपूर्ण जानकारी व्यक्तिगत रूप से मुख्यालय से भी हासिल कर सकेंगे.
यहां यह बताना लाजिमी होगा कि कंपनी में लगभग 63 हजार अधिकारी-कर्मचारी विभिन्न पदों पर अलग-अलग एरिया में पदस्थ हैं. इनमें अधिकांश अधिकारी व कर्मचारी के बच्चे उच्च शिक्षा हासिल कर रहे हैं, जबकि कई बच्चों की शिक्षा पूरी हो चुकी है. वे इस सुविधा से वंचित हो जायेंगे. प्रबंधन ने विद्यार्थियों की जानकारी अवश्य मांगी है, पर यह स्पष्ट नहीं किया है कि किस कक्षा से छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी और किस कक्षा तक अध्ययनरत बच्चों के अभिभावक आवेदन कर सकेंगे.
इससे अधिकारी-कर्मचारियों में संशय की स्थिति बनी हुई है. हालांकि आवेदन देने के लिए दो माह का वक्त प्रदान किया है. इस दौरान मुख्यालय से संपूर्ण जानकारी मंगाकर उपलब्ध कराने का आश्वासन स्थानीय प्रबंधन ने कर्मियों को दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें