22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खदान में हंगामा, उत्पादन,ट्रांसपोर्टिंग बंद

वरीय अधिकारियों के साथ वार्ता के बाद ही आंदोलन समाप्ति की घोषणा विभागीय सुरक्षा कर्मी, सीआईएसएफ और पुलिस अधिकारी समझाने में विफल रूपनारायणपुर : सालानपुर एरिया की डाबर कोलियरी में रविवार को दोपहर ढाई बजे को ब्लास्टिंग के दौरान खदान से एक पत्थर को टुकडा उड़ कर स्थानीय राधाबल्लभपुर निवासी पियारीलाल चौहान के पुत्न अमित […]

वरीय अधिकारियों के साथ वार्ता के बाद ही आंदोलन समाप्ति की घोषणा
विभागीय सुरक्षा कर्मी, सीआईएसएफ और पुलिस अधिकारी समझाने में विफल
रूपनारायणपुर : सालानपुर एरिया की डाबर कोलियरी में रविवार को दोपहर ढाई बजे को ब्लास्टिंग के दौरान खदान से एक पत्थर को टुकडा उड़ कर स्थानीय राधाबल्लभपुर निवासी पियारीलाल चौहान के पुत्न अमित कुमार को लग गया.
इसके विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने डाबर कोलियरी के एजेंट कार्यालय में भारी हंगामा किया तथा किसी वरीय अधिकारी के नमिलने पर सभी कर्मियों को कार्यालय से बाहर कर दिया. इसके बाद विभागीय और आऊटसोर्सिंग कंपनी दोनों का ही कार्य बंद कर दिया. घायल अमित को इसीएल के एंबुलेन्स से तत्काल पीठाकियारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. चिकित्सक ने जांच कर उसे छोड़ दिया. चिकित्सक ने कहा कि पत्थर का टुकडा पेट पर लगा है लेकिन कोई जख्म नहीं है.
घटना को लेकर बच्चा ज्यादा डर गया था. डाबर कोलियरी में रविवार को सामान्य रूप से ब्लास्टिंग किया गया. इसके कारण खदान से पत्थर उड़ कर राधाबल्लभपुर गांव में चला गया. पत्थर गांव के निवासी पियारीलाल चौहान के पुत्र अमित चौहान को लग गया. इसके बाद ग्रामीणों में उत्तेजना फैल गयी. बड़ी संख्या में जमा होकर ग्रामीण कोलियरी के अभिकत्र्ता कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने काफी देर तक हंगामा किया.
उन्होंने कोलियरी एजेंट को बुलाने की मांग की. लेकिन कोलियरी एजेंट उपस्थित नहीं हो सके. ग्रामीणों ने कार्यालय में उपस्थित सभी कर्मियों को बाहर निकाल दिया. उनका कहना था कि कोलियरी के अधिकारी ग्रामीणों की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है. क्षमता से अधिक विस्फोटक का उपयोग किया जाता है. जिसके कारण खदान से पत्थर उड़ कर गांव तक आ जाते हैं.
इसके कारण ग्रामीण घायल हो जाते हैं. उन्होंने कहाकि इस मामले में दोषी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. एजेंट कार्यालय से बाहर निकालने के बाद उन्होंने विभागीय स्तर पर चल रहे ओसीपी को बंद करा दिया. कुछ देर बाद आऊटसोर्सिंग कंपनी का कार्य भी बंद कर दिया. जिसके कारण कोलियरी में उत्पादन और ट्रांसपोर्टिंग दोनों बंद हो गयी.
विभागीय सुरक्षा कर्मी, सीआईएसएफ और पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. लेकिन उत्तेजित ग्रामीणों ने आंदोलन वापस लेने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ही खदानों को चालू करने दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें