मनबहलाव : सर्दी आते ही कोयलांचल में पर्यटन, पिकनिक का बनने लगा माहौल
Advertisement
कोलकर्मियों को मिलेगा अब सस्ता होटल
मनबहलाव : सर्दी आते ही कोयलांचल में पर्यटन, पिकनिक का बनने लगा माहौल दसवें राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौते के साथ ही कोल इंडिया प्रबंधन ने अपने कर्मियों को ऊर्जावान बनाये रखने की दिशा में कई सार्थक पहल की है. भारत भ्रमण के लिए भले ही टिकट की अनिवार्यता समाप्त कर दी गयी है. लेकिन पर्यटन […]
दसवें राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौते के साथ ही कोल इंडिया प्रबंधन ने अपने कर्मियों को ऊर्जावान बनाये रखने की दिशा में कई सार्थक पहल की है. भारत भ्रमण के लिए भले ही टिकट की अनिवार्यता समाप्त कर दी गयी है. लेकिन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न होटल ग्रुपों के साथ अनुबंध किया गया है. ताकि वहां जाने पर कोल कर्मियों को सस्ते दर पर होटल मिल सके.
आसनसोल : ठंड शुरू होते ही कोयलांचल में पर्यटन तथा पिकनिक का मूड बनने लगता है. मध्य दिसंबर से लेकर जनवरी के अंत तक यह माहौल बना रहता है. कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) की विभिन्न कंपनियों में कार्यरत सवा तीन लाख कोयला कर्मचारियों तथा श्रमिकों के लिए अब पर्यटन स्थलों में ठहरने के लिए अधिक राशि खर्च नहीं करनी पड़ेगी. प्रबंधन ने चुनिंदा शहरों में सस्ते दर पर होटल मुहैया कराने के लिए कई होटलों के साथ कुछ दिनों पहले टाइअप किया है.
कर्मचारियों तथा श्रमिकों को पर्यटन स्थलों पर जाने के पहले कोल इंडिया के महाप्रबंधक के नाम जारी फॉर्म भर कर देना होगा. फॉर्म भरने की सूचना अपने प्रभारी तथा कंट्रोलिंग अधिकारियों को देनी होगी. अनुमति मिलने के बाद फॉर्म को कर्मचारियों द्वारा भरे गये शहर के होटल मं भेज दिया जायेगा. वहां से हरी झंड़ी मिलते ही कमरा बुक हो जायेगा. इसकी सूचना तत्काल कर्मियों को मिल जायेगी. कोयला कर्मचारियों के लिए नन एसी रूम की व्यवस्था होगी. इसके लिए उन्हें मात्र डेढ़ सौ रूपये ही चुकावे होंगे. होटलों के साथ कोल इंडिया प्रबंधन ने अगस्त 2018 तक के लिए टाइअप किया है. प्रबंधन का उद्देश्य कर्मचारियों को देश भ्रमण के लिए प्रोत्साहित करना है.
कोल इंडिया प्रबंधन ने देश के कई प्रमुख होटलों के साथ किया है टाइअप
इन होटलों में मिलेगी सुविधा
होटल गंगा रीवर, दिल्ली बाईपास रोड, हरिद्वार
होटल लोटस रेसीडेंसी, लेफ्ट बैंक, न्यू मनाली (हिमाचल प्रदेश)
होटल मरीना चर्च, स्क्वायर पणजी, गोवा
कटरा होटल, सुभाष इंटरनेशनल, जम्मू कश्मीर
होटल कंचन इंटरनेशनल, न्यू दीघा (मिनी), पश्चिम बंगाल
होटल हिमेटेज, माल रोड, राजभवन, दाजिर्लिंग
होटल एशियन, इनबीच रिसोर्ट बलियापाड़ा स्वर्गद्वार, पुरी
होटल एमेसी, सिटी पावर हाउस, अजमेर (राजस्थान).
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement