22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निवेश के लिए नीतियां बदले राज्य सरकार

दुर्गापुर : राज्य सरकार ने यदि अपनी नीतियों में परिवर्तन नहीं किया तो राज्य में कोई भी उद्योग नहीं आयेगा. राज्य का विकास नये उद्योगों के आने पर ही संभव है. इससे विकास की गति बढ़ेगी. युवाओं को रोजगार मिलेगा. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस राज्य से निवेशकों को भगाने का काम किया […]

दुर्गापुर : राज्य सरकार ने यदि अपनी नीतियों में परिवर्तन नहीं किया तो राज्य में कोई भी उद्योग नहीं आयेगा. राज्य का विकास नये उद्योगों के आने पर ही संभव है. इससे विकास की गति बढ़ेगी. युवाओं को रोजगार मिलेगा. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस राज्य से निवेशकों को भगाने का काम किया है. उनके डर से ही कोई नया उद्योगपति यहां निवेश करने से घबराता है.

ये बातें माकपा नेता सूर्यकांत मिश्र ने रविवार को सिटी सेंटर स्थित विमल दासगुप्ता भवन में माकपा की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि राज्य के जनता अब धीरे-धीरे यह समझने लगी है कि राज्य में निवेशकों को आकर्षित सिर्फ वाममोर्चा सरकार ही कर पायी. वर्तमान समय में तो राज्य का विकास कम, आपसी लड़ाई अधिक चल रही है. राज्य में रोजगार सृजित नहीं होने से युवक दूसरे राज्यों की ओर रुख कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री निवेशकों को न्यौता देने तीन बार विदेश गयी. शिल्प मेला में उद्योगपतियों से राज्य में उद्योग लगाने को कहा गया लेकिन अब तक किसी भी उद्योगपति ने यहां उद्योग लगाने में दिलचस्पी नहीं दिखायी है.

सरकार के सत्ता में रहते सात वर्ष होने को है, विकास दूर-दूर तक नहीं दिखता है. इस सरकार ने सिर्फ शिलान्यास ही अधिक किये है.

उन्होंने कहा कि राज्य में डेंगू व अज्ञात बुखार से कई लोग मारे गये लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही हैं. सच्चाई यह है कि मुख्यमंत्री सच जान कर भी लोगों के सामने सच्चाई बोलने से डरती हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही एक समान है. दोनों ही झूठ बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ते. इस दौरान माकपा के विनय कृष्ण चक्रवर्ती, पंकज राय सरकार, विप्रेन्दु चक्रवर्ती आदि मौजूद थे.

राउंड टेबल ने शिशु उद्यान में किया पौधरोपण

रानीगंज : दुर्गापुर-आसनसोल राउंड टेबल नामक संस्था ने षोष्टीगोड़िया के सुकांत शिशु उद्यान में पौधरोपण किया. रानीगंज बोरो चेयरपर्सन संगीता सारधा, संस्था के उपाध्यक्ष राजवीर कुमार, अरिहंत कुमार, सिद्धार्थ शारदा, करण कुमार, तरुण जैन, नितेश अग्रवाल, राहुल बजाज, सर्वजीत सिंह ओबराय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. 25 पौधे लगाये गये. संगीता सारधा ने संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा िक संस्था के लगाये गये पौधों के संरक्षण का कार्य सुकांत शिशु उद्यान प्रबंधन करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें