8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीगंज की चार संस्थाओं ने रानीगंज को क्लीन, ग्रीन करने का उठाया बीड़ा

रानीगंज : रानीगंज की चार सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर सफाई अभियान चलाया. गुरुवार को रानीगंज के बसंती देवी बालिका विद्यालय परिसर में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स, मारवाड़ी युवा मंच, हनुमान चालीसा संघ एवं गायत्री प्रज्ञा मंडल के संयुक्त तत्वाधान में सफाई की गयी. चेंबर के अध्यक्ष ओमप्रकाश बाजोरिया ने कहा कि रानीगंज की चार संस्थाओं […]

रानीगंज : रानीगंज की चार सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर सफाई अभियान चलाया. गुरुवार को रानीगंज के बसंती देवी बालिका विद्यालय परिसर में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स, मारवाड़ी युवा मंच, हनुमान चालीसा संघ एवं गायत्री प्रज्ञा मंडल के संयुक्त तत्वाधान में सफाई की गयी. चेंबर के अध्यक्ष ओमप्रकाश बाजोरिया ने कहा कि रानीगंज की चार संस्थाओं ने मिलकर स्वच्छता के प्रति मुहिम छेड़ी है. यह मुहिम लगातार चलेगा. रानीगंज की सारी जनता को इस अभियान से जोड़ने का लक्ष्य है. सभी के सहयोग से ही शहर क्लीन, ग्रीन बनेगा. गायत्री प्रज्ञा मंडल के प्रमुख कन्हैया सिंह ने कहा कि बसंती स्कूल से हम लोगों ने सफाई अभियान शुरू िकया है.
निरंतर अन्य जगहों में भी सफाई की जायेगी. आम जनता को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के िलये ही यह कदम उठाया गया है. मौके पर हनुमान चालीसा संघ के अरुण बाजोरिया, जितेंद्र सिंघानिया, मंजू गुप्ता, मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी राजेश जिंदल कैलाश मोदी, गिरजा क्याल ने भी सफाई अभियान में हिस्सा लिया. सभी लोगों ने कहा कि रानीगंज शहर को क्लीन एंड ग्रीन बनाने के लिए हम लोग शत प्रतिशत योगदान देंगे एवं आम जनता को भी इससे जोड़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें