19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बराकर में भारी बारिश से धुला पर्व-पूजा का उल्लास

बराकर : भारी बारिश के कारण दीपावली तथा काली पूजा के बाद गोबर्धन पूजा भी बाधित हुयी. बेगुनिया एवं बराकर के काली पूजा पंडालों को बारिश्ळा से काफी परेशानी हुयी. पानी मंडपों में घुसने लगा. काली पूजा कमेटियों ने काफी मशक्कत के बाद पंडाल को बचाया. पिछले दो दिनों से खोमचा, ठेला वालों की बिक्री […]

बराकर : भारी बारिश के कारण दीपावली तथा काली पूजा के बाद गोबर्धन पूजा भी बाधित हुयी. बेगुनिया एवं बराकर के काली पूजा पंडालों को बारिश्ळा से काफी परेशानी हुयी. पानी मंडपों में घुसने लगा. काली पूजा कमेटियों ने काफी मशक्कत के बाद पंडाल को बचाया. पिछले दो दिनों से खोमचा, ठेला वालों की बिक्री बाधित है. उन्होंने पूजा को लेकर विशेष तैयारी की थी. कुछ कर्ज लेकर भी खरीदारी की थी.
उन्हें आशा थी कि सामानों की बिक्री से उन्हें लाभ होगा. लेकिन वह पूंजी भी फंस गयी. वर्षा के कारण काली के दर्शन करने वाले श्रद्धालू हजारों की संख्या में बराकर पहुंचते थे. शुक्रवार की रात गिनती के श्रद्धालु पहुंचे. गायत्नीनगर स्थित नैनीजोर खटाल मे गोबर्धन पूजा किसी तरह सदस्यों ने संपन्न की. 24 घंटों का अखंड हरी नाम संकीर्तन आरम्भ हुआ. शनिवार को उसका समापन हुआ. किशोर यादव, लालमोहर यादव, मुन्ना यादव, राजू यादव आदि सक्रिय थे.
बराकर में बहनों ने मांगी भाइयों की लंबी उम्र: बराकर. बराकर एवं आसपास के इलाको मे भैया दूज पर महिलाओ ने अपने भाई की लम्बी उम्र की मंगल कामना के लिए ब्रत किया.
महिलाओं ने अपनी जीभ पर रेंगनी का कांटा चुभोया तथा भगवान की पूजा अर्चना की. बराकर के गायत्नी नगर, मानबड़िया, बेगुनिया आदि में इसे मनाया गया. बहनों ने भाइयो को तिलक चंदन लगाकर आशीर्वाद दिया. बंगाली समुदाय ने भाई फोटा पर्व धूमधाम से मनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें