Advertisement
विमल गुरुंग के स्कूल पर पुलिस ने बोला धावा
दार्जिलिंग. अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर पहाड़ पर जारी आंदोलन के बीच राज्य सरकार द्वारा गोजमुमो के खिलाफ शुरू अभियान जारी है. पिछले कुछ दिनों से गोजमुमो के केंद्रीय कार्यालय पर पुलिस लगातार धावा बोल रही है. उसके बाद सोमवार को जिला पुलिस ने विमल गुरुंग के स्कूल कंचनजंगा पब्लिक स्कूल पर धावा […]
दार्जिलिंग. अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर पहाड़ पर जारी आंदोलन के बीच राज्य सरकार द्वारा गोजमुमो के खिलाफ शुरू अभियान जारी है. पिछले कुछ दिनों से गोजमुमो के केंद्रीय कार्यालय पर पुलिस लगातार धावा बोल रही है. उसके बाद सोमवार को जिला पुलिस ने विमल गुरुंग के स्कूल कंचनजंगा पब्लिक स्कूल पर धावा बोल दिया. पुलिस ने पूरे स्कूल तथा हॉस्टल पर कब्जा कर लिया है.
इससे पहले भी पुलिस स्कूल और हॉस्टल पर छापामारी कर चुकी है. विद्यार्थी यहां फिलहाल नहीं है. पहले जो पुलिस कार्रवाई हुई थी, उसी दौरान हॉस्टल को खाली करा लिया गया था. सोमवार को दोपहर बड़ी संख्या में पातलेबास के नीचे स्थित विमल गुरुंग के इस स्कूल पर पुलिस पहुंची.
पुलिस को देखते ही पूरे इलाके में खलबली मच गयी. कई घंटे तक यहां पुलिस कार्रवाई चलती रही. मोरचा समर्थकों ने पुलिस की इस कार्रवाई का कोई विरोध नहीं किया. फिलहाल वहां एक कंपनी एसएसबी की तैनाती कर दी गयी है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने स्कूल एवं हॉस्टल पर नोटिस चिपका दिया है. इसमें कहा गया है कि दार्जिलिंग में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की उपस्थिति जरूरी है. इस स्कूल का उपयोग सुरक्षा बलों को रखने के लिए किया जायेगा. नोटिस में यह भी कहा गया है कि स्कूल और हॉस्टल की जमीन द्वारका चाय बागान के नाम है. द्वारका चाय बागान ने ही चाय की खेती के लिए राज्य सरकार से जमीन लीज पर ली है. जबकि इसका उपयोग दूसरे कार्यों के लिए हो रहा है. इधर, गोजमुमो ने इस पुलिस कार्रवाई की निंदा की है. गोजमुमो महासचिव रोशन गिरि ने कहा है कि यह विद्या का मंदिर है. विद्या के मंदिर पर इस तरह की पुलिस कार्रवाई काफी निंदनीय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement