Advertisement
सीआइडी ने एक और अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बर्दवान स्टेशन से दबोचा, चुंचुड़ा भागने की फिराक में था मामले में अब तक 17 आरोपी हुए हैं िगरफ्तार पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान रेलवे स्टेशन के चार नंबर प्लेटफार्म से गुप्त सूचना के बाद छापामारी अभियान चलाकर सीआइडी ने तृणमूल नेता डालिम शेख हत्याकांड से जुड़े एक और अभियुक्त आजू शेख को […]
बर्दवान स्टेशन से दबोचा, चुंचुड़ा भागने की फिराक में था
मामले में अब तक 17 आरोपी हुए हैं िगरफ्तार
पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान रेलवे स्टेशन के चार नंबर प्लेटफार्म से गुप्त सूचना के बाद छापामारी अभियान चलाकर सीआइडी ने तृणमूल नेता डालिम शेख हत्याकांड से जुड़े एक और अभियुक्त आजू शेख को गिरफ्तार किया है. वह मंगलकोट थाना के सिमुलियाचट्टी का रहने वाला है.
सूत्रों ने बताया िक मंगलवार को सीआइडी ने बाबर अली को गिरफ्तार किया था. बाबर अली से पूछताछ मेंआजू शेख का नाम सीआइडी के सामने आया. सीआइडी को पता चला कि आजू फरार होने के उद्देश्य से बर्दवान रेलवे स्टेशन पर आया है. खबर के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुये सीआइडी की टीम ने बुधवार देर शाम प्लेटफार्म पर छापामारी अभियान चलाया. काफी देर बाद अभियुक्त आजू को सीआइडी ने अपनी गिरफ्त में ले लिया. वह चुंचूड़ा भागने की फिराक में था. सीआइडी सूत्र के अनुसार हत्याकांड में जो रुपयों का लेन-देन हुआ था, उसमें आजू शेख की भूमिका इन्वेस्टमेंट के तौर पर थी.
हत्या के िलये अस्त्रों की खरीदारी में भी आजू की मुख्य भूमिका थी. आजू को कटवा महकमा कोर्ट में पेश कर पुिलस ने रिमांड पर िलया है. 19 जून को तृणमूल नेता डालिम शेख की हत्या की गई थी. अभी तक इस हत्याकांड में कुल 17 लोगों को सीआइडी ने गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement