मालदा. ट्यूशन पढ़ने गयी नौवीं कक्षा की एक छात्रा को अगवा कर बदमाशों ने गैंग रेप करने की कोशिश की. उस छात्रा के चीखने-चिल्लाने पर उसके साथ मारपीट भी की गई. बाद में सभी बदमाश वहां से फरार हो गये. उसके कुछ ही देर बाद सभी बदमाशों ने छात्रा के घर पर हमला कर दिया और बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ भी की. गुरुवार की रात को यह घटना गाजोल थाना के रामचकपुर गांव में घटी है. छात्रा तथा उसके परिवार वालों ने स्थानीय बदमाश रविउल इस्लाम तथा उसके दोस्तों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
प्राप्त जानकारी के बाद छात्रा शाम को जब ट्यूशन पढ़ने जा रही थी, तभी बदमाशों ने उसको अगवा कर लिया. उसके साथ जोर-जबरदस्ती की कोशिश की गयी. छात्रा किसी तरह से बचकर निकलने में कामयाब रही. इस घटना की रात को ही सभी बदमाश छात्रा के घर आ गये और तोड़फोड़ की. उसके साथ दोबारा मारपीट की गयी. आशंकाजनक स्थिति में उसे मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा को रामपुरचक गांव इलाके में अगवा किया गया. एक आम बागान में रविउल अपने साथियों के साथ ताक लगाये बैठा था. जब छात्रा वहां से गुजर रही थी, तो उसे अगवा कर लिया गया. आम बागान में ही उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गयी. छात्रा के चिल्लाने से आसपास से गुजरनेवाले कई लोग वहां पहुंच गये. बदमाश वहां से फरार हो गये और छात्रा की इज्जत बच गयी.
पुलिस में दर्ज करायी गयी शिकायत में छात्रा की मां ने बताया है कि घर आने के बाद बेटी ने पूरी घटना की जानकारी दी. उसके बाद ही रविउल सहित पांच बदमाशों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. थाने में मामला जाने से यह लोग और अधिक गुस्सा हो गये और घर पर हमला कर दिया. घर में तोड़फोड़ की गयी है. बेटी के साथ मारपीट की गयी. किसी तरह से जान बचाकर सभी लोग वहां से भागे. मारपीट में बेटी बुरी तरह घायल हो गयी है. उसे मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. पीड़िता के माता-पिता ने कहा है कि थाने में शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद ही आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. तमाम आरोपी उल्टे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इन लोगों ने कहा कि आरोपी रविउल इसलाम पहले भी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर चुका है. तब भी उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. उसके बाद भी पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. संभवत: इसी वजह से उसका हौसला बढ़ा हुआ है और एक बार फिर से उसने बेटी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की है.
इधर, गाजोल थाना के ओसी संजीव विश्वास ने कहा है कि एक छात्रा के साथ मारपीट व उसके घर पर हमला करने की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. सभी आरोपी फरार हैं.