पुलिस ने बताया कि मृत व्यक्तिक का नाम नाजिदुल शेख (45) है. सब्जी व्यवसायी नाजिदुल के परिवार में उसकी पत्नी मुन्नी बीबी और 17 साल का बेटा राजू शेख है. नाजिदुल ने बड़े भाई की मौत के बाद अपनी भाभी मुन्नी बीबी से शादी की थी.
राजू भी बड़े भाई की संतान है. इसके चलते करीब एक साल से संपत्ति के बंटवारे को लेकर नाजिदुल के साथ उसकी पत्नी और बेटे का विवाद चल रहा था. संपत्ति को लेकर राजू शेख के साथ नाजिदुल का आये दिन झगड़ा होता था. बुधवार सुबह भी झगड़ा हुआ. इसी दौरान राजू ने नाजिदुल के पेट में छुरी मार दी. आरोप है कि मुन्नी बीबी ने राजू की मदद की. पुलिस मां-बेटे से पूछताछ कर रही है.